केजरीवाल सरकार दिसम्बर माह से पूरी दिल्ली में शुरू करने जा रही है बाइक एम्बुलेंस सेवा

दिल्ली वासियों के लिए अच्छी खबर।

केजरीवाल सरकार दिसम्बर माह से पूर्वी दिल्ली में शुरू करने जा रही है बाइक एम्बुलेंस सेवा। फर्स्ट एड किट के साथ ऑक्सिजन सिलेंडर भी होगा मौजूद।बड़ी एम्बुलेंस के आने तक करेगी मरीजों की सम्भाल, जिससे काफी हद तक टाल सकेंगे किसी अनहोनी को।

पूर्व दिल्ली में बाइक एम्बुलेंस दौड़ती नज़र आएगी। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में केट्स 16 बाइक सड़को पर उतरेगा।

केट्स ने जून में 16 बाइक खरीद ली थी। लेकिन मेडिकल सामान रखने के लिए किट लगाया जाना बाकी रह गया था अब इन बाइक पर किट और सायरन लगाने का काम चालू हो चुका है।

Also read – http://inquilabtimes.com/archives/4792

केट्स अधिकारी एलएस राणा के मुताबिक दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक 16 बाइक एम्बुलेंस सड़को पर उतर दी जाएगी। इनमे प्राथमिक चिकित्सा किट के साथ ऑक्सिजन सिलिंडर भी उपलब्ध होगा।

इससे प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ चलाएगा। कैट्स के अनुसार, यह एम्बुलेंस मरीज को एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट नही करेगा साथ ही साथ यह एम्बुलेंस की सुविधा रात में उपलब्ध नही होगी ।

इस पर मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ मैरिड को फर्स्ट ऐड देगी। यह सेवा हार्ट अटैक जैसे जैसे मामलों में सीपीआर देकर मरीजो की जान बचाने में ज्यादा कारगर सबित होगी

Leave a Reply