वीरे दी वेडिंग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा
करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म “वीरे दी वेडिंग” 2 दिन में 22 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती नजर आती है. यदि आपने फिल्म देखी है तो ‘चरम सुख’ प्राप्ति के प्रयास में स्वरा का वाइब्रेटर इस्तेमाल करने वाला यह सीन आपको जरूर याद होगा. अब स्वरा भास्कर को इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा कि वह अपनी दादी मां के साथ यह फिल्म देखने गया था और उसे शर्मिंदा होना पड़ा. गौर करने की बात यह है कि तमाम यूजर्स एक ही बात को ट्वीट कर रहे हैं, कि वे दादी के साथ फिल्म देखने गए और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा. उनकी दादी ने कहा- मैं भारतीय हूं और वीरे दी वेडिंग पर शर्मिंदा हूं.
Why are so many sanskari people watching #VeereDiWedding with their grandmothers?
— Rahul Pandita (@rahulpandita) June 2, 2018