Wednesday, October 30, 2024
BreakingEntertainment

देखिये कैसे ह्रितिक रोशन ने “पत्रिका” और “दैनिक भास्कर” को लताड़ा

दरअसल हुआ यूं कि भारत कर दोनों मुख्य अखबारों , पत्रिका एवं दैनिक भास्कर ने फ़िल्म स्टार हृतिक रोशन के खिलाफ फेक न्यूज़ पब्लिश करी।

दोनो अखबारो ने टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी और ह्रितिक रोशन के बारे में यह गलत खबर छापी की ह्रितिक से परेशान होकर कंगना की तरह ही दिशा ने भी फ़िल्म छोड़ दी । ओर इन सब को देखने के बाद ह्रितिक रोशन ने दोनों अखबारों के खिलाफ बड़े ही व्यांगनीय तरीके से ट्वीट करके आड़े हाथों ले लिया।

देखिये उनके ये ट्वीट

इस सब के बाद दिशा पाटनी ने भी ट्वीट करके अपनी आपत्ति जताई।

देखिये उनका यह ट्वीट

Leave a Reply