Wednesday, October 30, 2024
Uncategorized

बीजेपी विकास के नाम पर जनता के साथ कर रही खिलवाड़: आशुतोष मेहर

उज्जैन: एक तरफ तो बीजेपी के शासनकाल मे बीजेपी विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे कर रही हैं वही दूसरी तरफ ग्रामीणजन इसी विकास की सत्यता को भोग रहे हैं गौरतलब हैं कि विकास के दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर विकास नगण्य के बराबर प्रतीत होता हैं । उज्जैन ज़ोन सहप्रभारी श्री अशुतोष मेहर ने उज्जैन के नवाखेड़ा गाँव जाकर जनता की बदहाल स्थिति का अवलोकन किया तो जनता ने बताया न तो रोड़ हैं, न ही स्ट्रीट लाइट हैं, न पीने के पानी की ठीक ढंग से व्यवस्था हैं और न ही प्राथमिक चिकित्सा हेतु कोई सुविधा, स्थिति इतनी भयावह हैं कि रोड नही होने से गाँव कीचड़मय हो जाता हैं वही स्ट्रीट लाइट का न होना भी दुर्घटना के लिए खुला निमंत्रण हैं जिससे महिलाओं, बच्चो, बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । पीने के पानी की व्यवस्था भी सुचारू नही हैं जिससे घर की महिलाओं को पानी लाने में दिक्कत होती हैं ।

ग्रामीणजनों को श्री अशुतोष मेहर जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के साथ हर स्थिति में खड़ी हैं ग्रामीणों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष भी करेगी । श्री मेहर ने बताया दिल्ली बीजेपी के शासन में विकास की वाहवाही तो की जा रही हैं लेकिन वास्तविकता में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं । आज़ादी के इतने साल होने पर भी सरकारें जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करा पा रही हैं तो ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनने का क्या मतलब है जो जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा-तरसा कर दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर कर रहे हैं । जनता जुमलों, झूठे दावों से त्रस्त हो गयी हैं जनता दिल्ली की बदलाव चाह रही हैं ।

Leave a Reply