Tuesday, December 3, 2024
BreakingTechnology

एमेजॉन पर भारत के एक व्यापारी ने लगाया कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उलंघन का आरोप

नई दिल्ली। मशहूर ऑनलाइन  इकॉमर्स  कंपनी एमेजॉन (amazon) ने भारत में अपने कदम ज़माने के लिए इमोशनल कैम्पेनिंग का रास्ता अपनाने का फैसला किया और ‘अपनी दुकान’ नामक एक कैंपेन शुरू किया।

जो अब कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के केस में घिर गई है। पुणे के एक कारोबारी रवि जैन के अनुसार ‘अपनी दुकान’ थीम उनकी है, जिसे एमेजॉन ने चुराया है। जैन ने बताया कि 2007 में उन्होंने apnidukaan.com नामक एक डोमेन भी पंजीकृत किया था,जिसे अमलीजामा 2013 में पहनाया।

एमेजॉन इस कैपेंन का उपयोग बंद करे

इस वेबसाइट के माध्यम से वो रसोई के सामान, इलेक्ट्रोनिक्स और फर्नीचर बेचते हैं। उनका कहना है कि एमेजॉन इस कैपेंन का उपयोग बंद करे। श्री जैन के अनुसार वे ‘अपनी दुकान’ के ट्रेडमार्क के मालिक हैं और सभी विज्ञापन एवं व्यावसायिक से ‘अपनी दुकान’ का नाम हटाने के लिए एमेजॉन से आग्रह कर रहे हैं ।’ उन्होंने यह भी बताया कि ‘हमारी फर्म और एमेजॉन का कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply