Saturday, October 5, 2024
Crime

योगी राज में पुलिस की गुंडागर्दी, एप्पल के एरिया मैनेजर को मारी गोली।

उत्तर प्रदेश में पुलिस की लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिस कॉन्सटेबल ने कार नहीं रोकने पर एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर की गोली मार दी ।

सूत्रों के अनुसार, एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी अपनी कार से अपनी एक सहकर्मी के साथ ऑफिस से अपने घर लौट रहे थे। तभी एक पुलिस कॉन्सटेबल ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बताया जा रहा है कि इस पर विवेक तिवारी ने कार रोकने के बजाए उसे दौड़ा दिया। इस पर पुलिस कॉन्सटेबल ने स्थिति को संदिग्ध मानते हुए कार पर फायर कर दिया। पुलिस कॉन्सटेबल द्वारा चलायी गई गोली कार में सवार विवेक तिवारी को जा लगी। इसके बाद विवेक तिवारी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या कहा घटना में मारे गए विवेक की पत्नी ने

विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी तो इस वाकये से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जब तक अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि “वह 2 बजे से लगातार अपने पति को फोन कर रही थी, लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुई। बाद में 3 बजे के करीब कॉल रिसीव हुई तो लोहिया अस्पताल के कर्मचारी ने फोन उठाया और कहा कि आपके पति और उनके साथ वाली महिला को हल्की चोटें आयी हैं।” कल्पना तिवारी ने सवाल उठाया कि “इतने समय तक भी पुलिस का फोन क्यों नहीं आया? इसके बाद जब मैं अस्पताल पहुंची तो पता चला कि गाड़ी के सामने से गोली मारी गई है। कल्पना तिवारी ने कहा कि यदि वह लड़की के साथ संदिग्ध हालत में थे तो आप कार्रवाई करते, गाड़ी नहीं रोक रहे थे तो गाड़ी का नंबर नोट करके आरटीओ ऑफिस में जाकर घर का पता लगाकर यहां से गिरफ्तार करते पर गोली क्यों मारी? कल्पना तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के आला अधिकारी सिर्फ मामले पर लीपापोती कर रहे हैं। मैं मांग करती हूं कि योगी आदित्यनाथ हमारे पास आएं और हमसे बात करें और मुझे बताएं कि विवेक कौन से आतंकवादी थे जो पुलिस ने उन पर गोली चलायी। उसके बाद ही बॉडी का कुछ होगा।”

आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी का बयान

‘रात करीब 2 बजे एक कार, जिसकी लाइटें बंद थी, उन्हें संदिग्ध लगी। इस पर मैंने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कार रोकने के बजाए मेरे ऊपर कार चढ़ाकर मुझे मारने की कोशिश की। इस पर मैंने आत्म सुरक्षा में गोली चला दी। इसके बाद वह तुरंत मौके से फरार हो गया।’

वहीं इस घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

Leave a Reply