भारत की टीम के साथ कटरीना कैफ ने शुरू की क्रिकेट प्रैक्टिस, वीडियो देखें
कटरीना कैफ
जी हां इन दिन दिनों कटरीना कैफ क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही है। अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान वो क्रिकेट खेलती नज़र आई।
ये भी पढ़े
बता दे कि इस फ़िल्म में कटरीना के साथ साथ सलमान खान , दिशा पाटनी , सुनील ग्रोवर , आसिफ शेख भी काम कर रहे है। देखिये कैसे कटरीना अपने बल्ले से दान दनाते शॉट मार रही है।