Tuesday, February 4, 2025
regionalप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन पर दी लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर की एक और बड़ी सौगात

एक भाई के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों ( मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ) को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आ रहा है, लाड़ली बहनों के खाते में एक अगस्त को राखी के लिये 250 रूपये अंतरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसके अलावा उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी 40 लाख लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपये में उपलब्ध करायेगी। गैस रिफिलिंग की शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को केबिनेट द्वारा इसकी स्वीकृति दे दी गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी और पोषणाहार से जुड़ी बहनें अर्थात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कवर देने का निर्णय भी मंत्रिपरिषद ने किया गया है। सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दो-दो लाख रूपए का बीमा कवर देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा में यह बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोई जनहितैषी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक सुलभ बनाने तथा जन-सामान्य के हित संवर्धन की दृष्टि से समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये आवश्यकतानुसार नई योजनाएं भी संचालित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के क्या उद्देश्य हैं?

योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पात्रता क्या निर्धारित की गयी है ?

क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?

क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?

योजना अंतर्गत आयकर दाता से आशय क्या है?

क्या अविवाहित आवेदिका योजना के लिए पात्र है ?

क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?

क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?

आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1250/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेदिका इस

योजना के लिए पात्र है?

यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में जनप्रतिनिधि है तो क्या योजना का लाभ मिलेगा ?

यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक अथवा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्‍यक्ष/ संचालक/सदस्य हो तो क्या आवेदिका योजना का लाभ ले सकती है?

योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ?

आवेदिका को योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का पत्रक” कहॉ से प्राप्‍त होगा ?

आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि कहॉ करानी होगी ?

योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?

योजना अंतर्गत परिवार से आशय क्या है ?

क्या एक ही परिवार में एक से अधिक पात्र महिला भी आवेदन कर सकती है?

आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाते से आशय क्या है?

आवेदिका अपने बैंक खाते को आधार लिंक डी बी टी इनेबल्ड कैसे कर सकती है?

यदि आवेदिका और उनके पति अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ संयुक्त खाता है तो क्या मैं योजना अंतर्गत पात्र होने पर उक्त खाते में राशि प्राप्त कर सकती हूँ ?

समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी से आशय क्या है?

समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कहाँ कराई जा सकती है?

क्या आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कर सकती है?

आवेदिका स्वयं समग्र पोर्टल में ई-के वाई सी कैसे कर सकती है ?

यदि आवेदिका की समग्र आई डी एवं आधार में पृथक-पृथक जानकारियां दर्ज हैं तो आवेदिका समग्र पोर्टल में अपनी ई-के वाई सी कैसे सत्यापित कर सकती है ?

क्या योजना अंतर्गत फॉर्म भरने अथवा समग्र ई-केवाईसी पूर्ण कराने हेतु आवेदिका को कोई शुल्क देना होगा ?

क्या यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य योजना अंतर्गत अपात्रता रखने वाली श्रेणी में आता है परन्तु वह आवेदिका के परिवार समग्र आई डी में सम्मिलित नहीं है तो क्या आवेदिका उस व्यक्ति के कारण योजना अतर्गत अपात्र मानी जाउंगी ?

क्या सदस्य की समग्र में ई-केवाईसी होना अनिवार्य है

क्या सदस्य समग्र एवं परिवार समग्र आई. डी. नहीं होने पर आवेदन किया जा सकता है?

क्या आवेदिका अपनी समग्र ई-केवाईसी स्थिति की जांच कर सकती है ?

समग्र में वैवाहिक स्थिति गलत दिखाई दे रही है तो इसके लिए क्या करना होगा?

यदि आधार में जेंडर या जन्मतिथि गलत दिखाई दे रहा है तो इसके लिए क्या करना होगा?

समग्र में ई-के.वाये.सी हो गया है पर आधार बैंक से जुड़ा/लिंक नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?

आधार बैंक में लिंक है पर डी.बी.टी. सक्रिय नहीं है तो इसके लिए क्या करना होगा?

आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है ?

आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?

किसी आपात्र आवेदिका के लिए आप्पति कैसे की जा सकती है?

आप्पति का निराकरण कब तक कर दिया जाएगे?

पात्र महिलाओ के खाते में राशि कब तक ट्रान्सफर कर दी जाएगी?

प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते है ?

 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

उत्तर