अमित शाह द्वारा इंदौर में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज दशहरा मैदान, इंदौर में इंदौर संभाग के 09 जिलों इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर का स्मरण करते हुए देश की संस्कृति और गौरव को अक्षुण्ण रखने में किये गए उनके महान योगदान को याद किया। इससे पहले इंदौर पहुँचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
अमित शाह द्वारा सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
- भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में एक ओर कांग्रेस पार्टी के राजा, महाराजा और उद्योगपति हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा और गरीब समाज से आये हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी
- *************
- परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व है। जब संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव नई दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री जी को चैम्पियन ऑफ़ द अर्थ का पुरस्कार देते हैं तो समग्र राष्ट्र के साथ-साथभारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है
अमित शाह ने कमलनाथ को दी चुनोती
- कमलनाथ जी, मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूँ, आप जो भी शहर और जगह तय करें, हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे बहस करने के लिए तैयार है
- *************
- राहुल गाँधी मध्य प्रदेश में वोट मांगने से पहले अवैध घुसपैठियों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें। कांग्रेस को वोट की चिंता है जबकि देश की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी का कर्तव्य है
- *************
- आजादी से लेकर आज तक किसी भी कांग्रेस सरकार ने समस्या मुक्त गाँव की कल्पना नहीं की जबकि मोदी सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ सिद्धांत पर चलते हुए गाँवों को समस्यामुक्त करने का बीड़ा उठाया है
- *************
- कांग्रेस की सरकार के समय मध्य प्रदेश की कृषि विकास दर लगातार ऋणात्मक रही जबकि शिवराज जी के शासनकाल में प्रदेश की कृषि विकास दर लगातार 12 सालों तक 15% से अधिक रही
- *************
- मध्य प्रदेश की जीडीपी राज्य से कांग्रेस सरकार की विदाई के वक्त जहां -4% थी, वहीं हम इसे बढ़ाकर (+) 10.2% लाने में कामयाब हुए हैं
- *************
- ऐसे लगभग 150 से अधिक पैरामीटर हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सिंह जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कांग्रेस सरकार की तुलना में काफी बेहतर कार्य किया है
- *************
- 1955 से देश के पिछड़े वर्ग के लोग पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करते रहे लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार इसे अनदेखा करती रही
- *************
- चाहे बाबा साहब को सम्मान देने की बात हो, दलित और पिछड़े वर्ग की पढ़ाई और छात्रवृत्ति की बात हो, एकलव्य स्कूल की बात हो, दलितों, पिछड़ों एवं आदिवासियों के जीवन के उत्थान की बात हो, राज्य की शिवराज सिंह सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर विकास की नई कहानी लिखी है
- *************
- मोदी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में फार्मर को रिफॉर्मर बनाने का जो अभियान चलाया है, वह कांग्रेस की सरकारों में कभी नहीं हुआ। मोदी सरकार ने फसलों के समर्थन मूल्य को लागत मूल्य के डेढ़ गुने से भी बढ़ाकर किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया है
- *************
- मोदी सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ के माध्यम से देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों के 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया है जो इतने बड़े व्यापक स्तर पर विश्व की पहली ऐसी योजना है
- *************
- मोदी सरकार ने देश के विकास की दिशा बदली है और 126 से अधिक लोक-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के 50 करोड़ से अधिक लोगों तक विकास को पहुंचाने की योजना क्रियान्वित की है
- *************
- मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सरकार और केंद्र में मोदी सरकार बनने पर राज्य से एक-एक घुसपैठिये की पहचान की जायेगी और उन्हें मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा
- *************
- जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर वीरता की अद्भुत कहानी लिखी तो राहुल गाँधी ने जवानों की वीरता को खून की दलाली करार दिया। राहुल गाँधी, आपको शहादत का मोल क्या मालूम, सर्जिकल स्ट्राइक का महत्त्व क्या मालूम?
- *************
- चुनाव आने वाल हैं, हम विकास की बात करेंगे तो कांग्रेस पार्टी एंड कंपनी जाति-पाति की बात करेगी क्योंकि उनके पास जनता के पास जाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है
- *************
- मैं कमलनाथ जी, ज्योतिरादित्य जी और दिग्विजय सिंह जी को कहना चाहता हूँ कि जब भी जातिवाद और विकास के बीच जब कभी लड़ाई होती है तब हमेशा विकास ही जीतता है, विकास हमेशा जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की ओछी राजनीति से दो कदम आगे रहता है
- *************
- इस बार के विधानसभा चुनाव कांग्रेस के समय के मध्यप्रदेश और नए मध्य प्रदेश की विकासगाथा और घुसपैठियों, देश की सुरक्षा तथा हिन्दुस्तान के गौरव के एजेंडे पर लड़े जायेंगे
- *************
- श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है, आने वाले पांच सालों में हम प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है
यह भी पड़े
Uttrakhand: PM Modi urges Investors to Make in India, not only for India but for the whole World