Thursday, September 19, 2024
Politics

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि पिछले काफी समय से बीमार चल रहे वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है। वह AIIMS के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं। पूर्व पीएम को डॉक्टरों की सलाह पर AIIMS में भर्ती किया गया है।

वह एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेलिया की निगरानी में हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है कि पूर्व प्रधानमंत्री को डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काफी समय से बीमार हैं। बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply