Categories: Politics

आप ने जारी की मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची ,6 जुलाई को दूसरी सूची,15 जुलाई को इंदौर आएंगे अरविंद केजरीवाल

भोपाल, 26 जून। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गांधी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित सूची में 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। इनमें बिजावर से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर, अमर पाटन से पार्टी के रीवा जोन सचिव जितेंद्र चौरसिया, गोटेगांव से पूर्व आईपीएस और पार्टी के होशंगाबाद लोकसभा प्रभारी महेश प्रसाद चौधरी, सीहोर से राष्ट्रीय स्तर के धावक और पार्टी के जिला सचिव कृष्णा पाल सिंह बघेल, नीमच से पार्टी के मंदसौर लोकसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल, सेवड़ा से पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता परिणीता राजे उर्फ बेटी राजा समेत 20 नाम शामिल हैं। पहली सूची में पूर्व आईपीएस, गांधीवादी, किसान नेता, युवा और जमीनी कार्यकर्ता शामिल हैं।

पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची 6 जुलाई को ग्वालियर में जारी की जाएगी।

पार्टी ने बिछिया से अशोक शाह धुर्वे, निवाड़ी से गोपाल सिंह ठाकुर, ग्वालियर दक्षिण से दिलीप मिश्रा, ग्वालियर 15 से कुलदीप बाथम, भोपाल उत्तर से जुबेर खान, सीधी से राम विशाल विश्वकर्मा, पथरिया से चंद्रमोहन गुरु, चितरंगी से अवधेश सिंह, छिंदवाड़ा से अनिमेष पांडे, कसरावद से शैलेश चौबे, लांझी से हीरालाल पांचे, घोड़ा डोंगरी से मुकेश अखंडे, बड़ा मलहरा से जगदीश सिंह और जतारा से रामदीन अहिरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के साथ ही उनका परिचय प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।

इससे पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में व्यवस्था बदलने की जो शुरुआत की है, उसे मध्य प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा और इसी क्रम में आज 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने लूट और भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनाई है, उसके कारण प्रदेश में हर ओर समस्याएं हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान, बिजली, सड़क, पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है। आज आम आदमी इन दोनों ही पार्टियों से त्रस्त हो चुका है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहा है।

पत्रकार वार्ता में आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी कर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई की शुरुआत कर रही है। इसके बाद 6 जुलाई को ग्वालियर में पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इंदौर में विशाल आम सभा होगी।

आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियो की प्रथम सूची

1)- नाम-अमित भटनागर
विधानसभा- बिजावर
उम्र- 37 वर्ष
शिक्षा- BSC, MA

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक व बुंदेलखंड ज़ोन प्रभारी है,
ये अन्ना आंदोलन कर प्रारम्भ से ही जुड़े रहे है और आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेम्बर है।
गांधीवादी आदर्शो के अनुयायी है और राष्ट्रीय युवा संगठन के मध्यप्रदेश संयोजक रहे है व राष्ट्रीय युवा संगठन के लोकतंत्र बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे है ।

बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी के संगठन एवं गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाया व कई धरने-प्रदर्शन सहित अनिश्चितकलिन अनशन व पदयात्राएं भी निकाली है ।

2)- नाम- जितेंद्र चौरसिया
विधानसभा- अमरपाटन
उम्र-38
शिक्षा-MBA
पिछले 11 वर्षों से एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में देश-विदेश में नौकरी कर रहे थे, फिर पार्टी के लिए अपनी नौकरी छोड़ पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय हो गए, अभी रीवा ज़ोन के सचिव व अमरपाटन विधानसभा के प्रभारी है ।

अभी हाल ही में अमरपाटन में विद्यालय के सामने शराब दुकान खोलने के विरोध मे आंदोलन किया जिसमें गिरफ्तारी भी हुई ।

3)- नाम- महेश प्रसाद चौधरी
विधानसभा-गोटेगांव
उम्र-67
शिक्षा-MA
IPS अधिकारी रहे है, DIG के पद से सेवानिवृत्त,
वर्तमान में पार्टी के होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा के प्रभारी है ।
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला प्रभारी भी है व दलित चेतना के लिए विभिन्न संगठनों से जुड़ लगातार सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे है ।

4)- नाम- कृष्णपाल सिंह बघेल
विधानसभा- सिहोर
उम्र-38 वर्ष
शिक्षा- B.E (इलेक्ट्रिकल)
पार्टी के गठन से ही निरंतर पार्टी के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे है,वर्तमान में पार्टी के सिहोर विधानसभा प्रभारी व सिहोर जिला सचिव है ।
पार्टी के इतर भी लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है ।

ये राष्ट्रीय स्तर के धावक है, प्रदेश स्तरीय मिनी मेरेथन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में तृतीय स्थान रहा था।

5)- नाम-नवीन अग्रवाल
विधानसभा-नीमच
उम्र- 45
शिक्षा- B.E मेकैनिकल
पार्टी में नीमच-मन्दसौर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
अन्ना आंदोलन से लेकर पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे है, अपने नेतृत्व में नीमच टोलनाके पर रोजाना हो रहे सेकड़ो करोड़ के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया व जेल भी गए, उसके उपरांत कानूनी लड़ाई लड़ते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से इस टोलनाके पर स्टे भी लिया ।
नीमच शहर में एक दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों से जुड़ाव है और निरंतर शहर में सामाजिक गतिविधियों का नेतृत्व करते रहते है ।

6)- नाम- परिणीता राजे
विधानसभा-सेवड़ा
उम्र-38
शिक्षा-MA
दतिया राजघराने से आती है, दतिया में इन्हें लोग राजकुमारी बेटी राजा भी कहते है, पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता है व सेवड़ा विधानसभा की प्रभारी है
इन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय में शिक्षक के तौर भी कार्य किया है ।
महिला सशक्तिकरण के लिए गतिविधियां संचालित करती है ।

7)- नाम- अशोक शाह धुर्वे
विधानसभा- बिछिया
उम्र- 36 वर्ष
पार्टी में बिछिया विधानसभा के प्रभारी व मंडला जिले के सहसंयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
पूर्व में अपने गाँव के सरपंच रहे है और वर्तमान में जनपद सदस्य है,
पार्टी के गठन से ही मंडला जिले में पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी रही है, अभी भोपाल में किसानी व बिजली के मुद्दे पर प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल जी के साथ 6 दिनों का अनशन भी किया था ।
महाकौशल क्षेत्र में पार्टी के मजबूत आदिवासी नेता है ।

8)- नाम-एडवोकेट गोपाल सिंह ठाकुर
विधानसभा-निवाड़ी
उम्र-49
शिक्षा- MSC,LLB

अन्ना आंदोलन से लेकर पार्टी के सभी आन्दोलनों एवं अन्य गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई । वर्तमान में पार्टी के टीकमगढ़ जिला संयोजक एवं निवाड़ी विधानसभा प्रभारी है ।

बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा नामक सामाजिक संगठन के साथ जुड़कर 15 साल जनता के लिए संघर्ष किया है ।

9)- नाम-दिलीप मिश्रा
विधानसभा-ग्वालियर दक्षिण
उम्र-41 वर्ष
शिक्षा-LLB
पार्टी में भिंड-दतिया लोकसभा के प्रभारी रहे है व वर्तमान में ग्वालियर-दक्षिण विधानसभा के प्रभारी है ।

इनके द्वारा “मातृ स्मृति सेवा संस्थान” नामक एक संस्था का संचालन किया जाता है जिसके तहत पिछले 8 वर्षों से ये अपने घर पर ही एक अस्पताल खोलकर गरीबों का निशुल्क उपचार व उन्हें दवाइयां मोहैया कराते है ।

10)- नाम-कुलदीप बाथम
विधानसभा-ग्वालियर 15
उम्र-38
शिक्षा-MSC
पार्टी में ग्वालियर जिले के सहसंयोजक व ग्वालियर 15 विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है, पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका रहती है एवं मांझी समाज व कुछ अन्य OBC संगठनों में इनका जुड़ाव है व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते है ।

11)- नाम- जुबेर खान
विधानसभा- भोपाल उत्तर
उम्र-44
आम आदमी पार्टी उत्तर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिला संयोजक प्रचार प्रसार समिति
भोपाल गैस पीड़ितों के लिए काम कर रही संस्था “Public Social Welfare Society” के सचिव रहे है एवं लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है ।

12)- नाम- रामविशाल विश्वकर्मा
विधानसभा-सीधी
उम्र-57 वर्ष
भारतीय सेना से निवृत्ति हुए, उसके बाद पार्टी के गठन से ही पार्टी में सक्रिय रहें है, अभी पार्टी में रीवा ज़ोन के सहप्रभारी व सीधी-सिंगरौली लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है ।
इनके नेतृत्व में पार्टी ने सीधी- सिंगरौली क्षेत्र में कई आंदोलन किए है । पुलिस प्रशाशन के भष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए एक आंदोलन में जेल में भी रहे है ।

13)- नाम-एडवोकेट चंद्रमोहन गुरु
विधानसभा-पथरिया
उम्र-62
शिक्षा- BSC,LLB

पार्टी के गठन से ही पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता है, वर्तमान में दमोह विधानसभा के प्रभारी है ।
क्षेत्र के लोगो के आपसी विवाद सरलता से सुलझाना, लोगो को स्वास्थ्य, शिक्षा, शिक्षा एवं अन्य समस्याओ मे मदद करने के लिए क्षेत्र में चर्चित है ।

14)- नाम-अवधेश सिंह
विधानसभा- चितरंगी
उम्र- 28
पार्टी में चितरंगी विधानसभा के प्रभारी की जिम्मेदार है,
चितरंगी में पार्टी की ओर से पिछले दिनों किसानों एवं आदिवासियों की जमीन के लिए आंदोलन में 4 दिन जेल में भी रहे, निर्दलीय जनपद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके है ।
पार्टी के एक मजबूत आदिवासी नेता है ।

15)- नाम- अनिमेष पांडे
विधानसभा- छिड़वाड़ा
उम्र-49
शिक्षा- BSC
पार्टी में छिंदवाड़ा लोकसभा के प्रभारी के रुप में कार्यरत है एवं पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी है ।
पार्टी के आंदोलन व अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागेदारी रहती है व छिंदवाड़ा में पार्टी संगठन के कार्य को मजबूती से आगे बढ़ा रहे है ।

16)- नाम-शैलेश चौबे
विधानसभा-कसरावद
उम्र-44 वर्ष
शिक्षा-BA
पूर्व में अपने गाँव के सरपंच रहे है व वर्तमान में इनकी पत्नी जनपद सदस्य है ।
पार्टी के खरगोन-बड़वानी के लोकसभा प्रभारी है व इससे पूर्व आप किसान संगठन के प्रदेश संयोजक भी रहे है ।
निमाड़ क्षेत्र में किसानों एवं मजदूरों के लिए लगातर लड़ाई लड़ते रहे है ।

17)- नाम- हीरालाल पांचे
विधानसभा- लांजी
उम्र-53 वर्ष
वर्तमान में पार्टी के लांजी विधानसभा प्रभारी है,
पार्टी के सभी आंदोलनों में सक्रिय रहते है व लांजी विधानसभा में संगठन के कार्य को बहुत मजबूती से आगे बढ़ाया है ।

18)- नाम-मुकेश अखंडे
विधानसभा-घोड़ाडोंगरी
उम्र-32 वर्ष
घोड़ाडोंगरी विधानसभा के सह संगठन प्रभारी है, इससे पूर्व आप युवा शक्ति के विधानसभा प्रभारी भी रहें है । घोड़ाडोंगरी में संगठन निर्माण व पार्टी की गतिविधियों में इनकी अहम भूमिका है ।
विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ जुड़ाव रहा है व उनके साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे है ।

19)- नाम-जगदीश सिंह
विधानसभा- बड़ा मलहरा
उम्र-56
लंबे समय से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहें है, बड़ामलहरा क्षेत्र में एक लोकप्रिय किसान नेता के रूप से स्थापित है ।
वर्तमान में आप किसान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व मुख्य संगठन में बड़ामलहरा विधानसभा के प्रभारी है,

20)- नाम- रामदीन अहिरवार
विधानसभा-जतारा।
उम्र-38 वर्ष
पार्टी के गठन से ही टीकमगढ़ जिले में व विशेषकर जतारा विधानसभा में पार्टी की गतिविधियों में इनकी सक्रिय भागीदारी रही है व पार्टी के बैनर तले कई आंदोलन व प्रदर्शन भी किये है ।
वर्तमान में पार्टी के जतारा विधानसभा प्रभारी है ।

View Comments

  • Nice effort. This list of candidates will prove better selection than others.it will prove as ” Well began is half done”.

Recent Posts

Train Jihad : The Deliberate Obstructions Aiming to Derail India’s Growth Story

Train Jihad: India has witnessed significant strides under the leadership of Prime Minister Narendra Modi.… Read More

1 month ago

Compromising on nationalism is the ultimate betrayal to the nation, asserts the Vice President Dhankhar

Education is the epicentre of transformative change, stresses VP Dhankhar Today's India is not the… Read More

1 month ago

Unified Pension Scheme (UPS Scheme 2024) vs NPS – Key Features and Differences Explained

The Union Cabinet has approved the Unified Pension Scheme (UPS Scheme), a landmark reform in… Read More

2 months ago

Indian Market Stability Amidst Baseless Allegations in Hindenburg Report

Indian Market Stability Amidst Baseless Allegations in Hindenburg Report The Indian financial markets have faced… Read More

2 months ago