Thursday, December 26, 2024
Breaking

अमरनाथ यात्रा हुई आरंभ, पहला दिन आज, बारिश के कारण हुई बाधित

बारिश के कारण बालटाल में रोकी गई अमरनाथ यात्रा गुरुवार दोपहर फिर शुरू हो गई। एसएसपी फयाज अहमद लोन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में सुधार हुआ है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की निगरानी में पहला जत्था आगे रवाना हुआ है। राज्यपाल एनएन वोहरा ने पवित्र गुफा में पहुंचकर पूजा की और देश में शांति और सौहार्द के लिए प्रार्थना की। पवित्र अमरनाथ यात्रा गुरुवार को बाबा बर्फानी के पहले दर्शनों के साथ शुरू होना है।


इसके लिए यात्रियों का पहला जत्था बालटाल पहुंच चुका था लेकिन बारिश ने उनका इंतजार बढ़ा दिया। लगातार बारिश के कारण यात्रा रोक दी गई थी। दो महीने तक चलने वाली यात्रा 26 अगस्त रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। इस बीच बाबा अमरनाथ की पहली तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। आप भी बाबा अमरनाथ के पहले दर्शनों का लाभ लें। देशभर से यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू, बालटाल व पहलगाम में श्रद्घालुओं का आना जारी है, जिससे माहौल शिवमय बना हुआ है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच बुधवार सुबह आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से निकला 2995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था शाम को पहलगाम और बालटाल पहुंच गया। गुरुवार सुबह पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से श्रद्धालु यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन बारिश ने इंतजार और बढ़ा दिया है।

Leave a Reply