प्रधानमंत्री के कुछ प्रभावशाली निर्णय जो काफी लोगो को पसंद आये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ४ सालों में जो निर्णय लिए है, वह ३ श्रेणियों में बांटें जा सकते हैं
- पूर्णत: नए निर्णय जैसे कि
- डेमोनेटाइजेशन या नोटबंदी (१९७८ में भी नोटेबंदी हुई थी पर इतने बड़े पैमाने पर नहीं)
- स्वास्थ्य बीमा योजना
- रेल बजट आम बजट के साथ करना
- एलपीजी सब्सिडी वापसी योजना
- फसल बीमा योजना
- पुरानी चली आयी योजना को प्रोत्साहन देने वाले या कार्यान्वयन करने वाले निर्णय जैसे कि
- GST को लागू करना
- आधार को अनिवार्य करना
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- स्वच्छ भारत अभियान
- जन धन योजना
- डिजिटल इंडिया
- मेक इन इंडिया
- स्किल इंडिया
- बड़े कार्यक्रम जो अभी चालू नहीं हुए है जैसे कि
- बुलेट ट्रेन
- सागरमाला
निर्णय तो बहुत लिए गए है. बहुत अभियान चालू हुए है. उनका प्रभाव क्या होगा, यह पूरी तरह से साफ़ नहीं है. कुछ निर्णयों का प्रभाव हम देख रहे है. उन्ही के बारे में लिख सकते है.
जिन निर्णयों के अच्छे परिणाम दिख रहे है, उन में है
- स्वच्छ भारत अभियान (यह तो मानना पड़ेगा के लोगों में जागरूकता आयी है, इससे अच्छे नतीजे ही सामने आएंगे)
- एलपीजी सब्सिडी वापसी योजना
जिन निर्णयों से फिलहाल (शार्ट-टर्म) में हानि हुई है, वह है
- नोट बंदी (अभी तक प्रभाव दिखाई दे रहा है; जैसे के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था, नोट बंदी के कारण जीडीपी में लगभग २% गिराव हुआ है)
- GST (संकल्पना अच्छी है पर पूरी तैयारी किये बिना कार्यान्वयन किया गया है और उसका दुष्परिणाम देखनेको मिल रहा है)
- आधार (इसके बारें में न बोले तो ही अच्छा है; आप तो सब जानते है)
बाकी के जो निर्णय या योजनाए है, उनका क्या फल मिलता है, यह तो वक़्त ही बताएगा। 5 साल का समय कम होता है।