Saturday, July 27, 2024
Breaking

दिल्ली के बुराड़ी का उज्जैन कनेक्शन का सच, भर्तहरि गुफा के मुख्य महंत रामनाथ ने कहा नही हुई यहां कोई तंत्रिक पूजा, गुफा को बदनाम करने की साजिश

दिल्ली के बुराड़ी में हुई एक ही परिवार के 11 लोगो की मौत का कनेक्शन उज्जैन की भर्तहरि गुफा से जोड़ा जा रहा है। दरअसल सोशल मिडिया पर खबर चल रही खबर है की बुराड़ी का परिवार एक साल पहले उज्जैन आया था और भर्तहरी गुफा में तंत्र पूजा करवाई और पैसे नहीं देने पर तांत्रिक ने श्राप दे दिया जिससे पूरा परिवार मर गया |

मीडिया पर चल रही खबर का खण्डन करते हुए गुफा के पीर महन्त रामनाथ ने कहा की गुफा में लोग केवल दर्शन करने आते है और मत्था टेक कर चले जाते है | यहाँ किसी भी प्रकार की कोई तंत्र क्रिया नहीं की जाती है | हम साधू संत लोग अपनी परम्परा अनुसार केवल पूजन पाठ करते है |

जब महंत से पूछा गया की दिल्ली के परिवार ने यहाँ कोई तंत्र क्रिया करवाई तो उन्होंने कहा की यहाँ हम केवल साधना करते है भस्मी रमाते है | दिल्ली के परिवार के बारे में गलत खबर चल रही है हम किसी को तांत्रिक क्रिया यहाँ नहीं करने देते है | महंत ने कहा की जिस तांत्रिक का नाम बताया जा रहा है इस नाम का कोई भी तांत्रिक यहाँ ना तो कभी आय और ना ही यहाँ कोई इस नाम का रहता है | तंत्र क्रिया के नाम पर रुपए लेने की बात पर महंत ने कहा की हम किसी भी प्रकार की पूजन ही नहीं करवाते तो रुपए लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है |

पिछले 30 वर्षो से भर्तहरी गुफा से जुड़े डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया की वे यहाँ वर्ष 1988 से सेवा दे रहे है और प्रतिदिन आकर यहाँ गौ शाला सँभालते है व यहाँ की व्यवस्था में भागीदारी निभाते है | यहाँ मैंने देखा की पिछले 30 वर्षो में जो भी संत आए वे सब सात्विक प्रवर्ती के रहे है | यहाँ श्राप देने की बात बिलकुल गलत है पैसा लेकर किसी भी प्रकार की कोई पूजा नहीं की जाती है | यहाँ ऐसा किसी संत ने नहीं कहा की किसी की म्रत्यु हो जाएगी | दिल्ली के परिवार से गुफा का कनेक्शन जोड़ना धर्म को बदनाम करने की साजिश है |

Leave a Reply