Saturday, July 27, 2024
Breaking

कई राज्‍यों में बारिश का कहर जारी, सड़कों पर भरा पानी, जनजीवन प्रभावित

महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार में भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में नागपुर के साथ ही कोंकड़ में जनजीवन बेहाल है। नागपुर में शुक्रवार की भारी बारिश के बाद लोग सहमे हुए हैं। शनिवार को स्कूल-कॉलेज बंद है। घरों और सड़कों से पानी उतरने लगा है, लेकिन आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शुक्रवार को यहां नौ घंटों में 265 एमएम बारिश हुई थी। वहीं गुजरात के तापी में दो घंटे में 8 घंटे बारिश हुई। दक्षिण गुजरात के वलसाड़ समेत अधिकांश इलाकों में पानी भर गया है।

यहां से गुजरने वाली ट्रेनों का रुट बदला गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण पहली बार नागपुर में चल रहे विधानमंडल का वर्षाकालीन सत्र भी विधानभवन में पानी भर जाने के कारण बाधित हुआ। शुक्रवार तड़के पूरे विदर्भ में आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई तेज बरसात खेती के लिए जहां अच्छी मानी जा रही है, वहीं इसके कारण नागपुर शहर की हालत खराब हो गई है। बरसात के कारण प्रतापनगर, सोमलवाड़ा, चंदननगर, नेहरूनगर, कबीरनगर, रामदास पेठ आदि इलाकों में जलभराव की स्थिति है। सड़कों पर जलभराव के कारण वाहनों के आवागमन में भी बाधा पैदा हुई।

Leave a Reply