Saturday, October 5, 2024
Politics

नाबालिग को बंधक बनाकर 5 दिनों तक किया गया गैंग रेप,आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस

बलरामपुर ।। योगी सरकार के महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दाओं को जनपद बलरामपुर पुलिस नजरअंदाज करती दिखाई दे रही है । तमाम निर्देशों के बावजूद जिले की पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर कायम हैं । ताजा मामला थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर से जुड़ा है जहां पर एक नाबालिक लड़की को उसी गांव के तीन लोग अगवा कर जंगल में ले गए तथा नशीला पदार्थ खिलाकर 5 दिनों तक गैंग रेप किया । इतना ही नहीं इन लोगों ने नाबालिक के साथ हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी । पीड़िता ने रो-रो कर थाने में 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी परंतु पुलिस ने केवल एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा लिखकर कोरम पूरा कर लिया । पुलिस से निराश होने के बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली और वहां 164 के बयान में उसने पूरी घटना को बयां किया जिसमें 3 लोगों को आरोपी बनाया गया । अदालत के निर्देश के बाद थाना तुलसीपुर पुलिस ने दो और लोगों का नाम जोड़ते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली है ।

जानकारी के अनुसार मामला थाना तुलसीपुर के गांव भवनियापुर का है जहां एक मासूम से उसी के गांव के लोगों ने अगवा कर सामूहिक बलत्कार किया था। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसी के गांव के राहील पुत्र अतीकुर्रहमान, दीने पुत्र इबरार, आमिर पुत्र मुजीम अगवा करके सामुहिक बलात्कार किया। उन्होने मानवता को ताक पर रखकर मेरी 15 वर्षीय मासूम बच्ची को नशे में रखा और लगातार बलात्कार करते रहे। उन्होने मेरी बेटी को जंगल में छुपा कर रखा। पीड़िता की मां ने बताया की उसने थाना तुलसीपुर में नामजद तहरीर देकर न्याय की मांग की थी। परंतु पुलिस ने मामले में लीपापोती कर सिर्फ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति की है। पीड़िता की मां का कहना है कि 12 जून को तीनों आरोपियों ने उसकी मासूम बच्ची को अगवा कर ले गए थे तथा 17 जून को गांव के बाहर गंभीर हालत में उसे लाकर छोड़ दिया । पीड़ित मासूम के साथ तुलसीपुर थाने में गई परंतु उसकी बात नहीं सुनी गई । 18 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद एक आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया । पीड़ित की मां का यह आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती उससे तहरीर बदलवा कर एक तरफा कार्रवाई की। पुलिस ने केवल रहील के विरूद्ध कार्रवाई की है। शेष सभी आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़िता की मां का यह भी आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदस्लूकी की और मुकदमा दर्ज करने के लिए कई दिनो तक थाने का चक्कर भी लगवाया। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में भी आनाकानी कर रही है जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है।

Leave a Reply