Saturday, February 15, 2025
Breaking

बैतूल में चेन्‍नई जयपुर ट्रेन में हुआ शार्ट सर्किट, आग पर पाया काबू

बैतूल में चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई बड़ी घटना नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक बैतूल के पास चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के स्लीपर कोच S-10 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग के चलते यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के इस कोच में भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि कुछ यात्रियोंं ने ट्रेन स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। ट्रेन उस समय बैतूल से कुछ दूर जंगल वाले हिस्से में थी। ट्रेन को यहीं कुछ देर के लिए रोक दिया गया। आगजनी की इस घटना की जानकारी तुरंत रेलवे प्रबंधन को दी गई। इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच की गई। करीब 2.30 बजे ट्रेन को बैतूल के लिए रवाना किया गया। घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन रेलवे प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply