Sunday, December 22, 2024
Breaking

लाइव अपडेट , 12 घंटे से अधिक चले हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत,मॉडल को बाहर निकाला

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में फार्च्यून डिवाइन सिटी के फ्लैट नम्बर 503 में सुबह सात बजे से चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत शाम साढ़े सात बजे अंत हुआ| पुलिस ने बंधक मॉडल युवती और युवक रोहित को बाहर निकाल लिया है| दोनों को पुलिस ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भेजा है, एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया पुलिस अब दोनों की कॉउंसलिंग करेगी| इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी| दोनों शादी करना चाहते हैं, एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है दोनों बालिग़ हैं शादी में कोई अड़चन नहीं आएगी|

इससे पहले रोहित ने खुद का एक वीडियो भी लाइव किया था, जिसमे वो कमरे की हालत बता रहा है| जहां खून पड़ा हुआ है, वो खुद भी घायल है, वहीं युवती घायल है और बेहोशी की हालत में है| युवक ने मिसरोद पुलिस के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं| पुलिस ने लगातार संपर्क किया और बातचीत करते रहे| एसडीएम और एसपी ने क्रेन के माध्यम से आमने सामने बातचीत की, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ|

लड़की भी शादी के लिए राजी थी

एसपी ने बताया पुलिस सुबह से लगातार संपर्क कर रही थी, वीडियो कॉल पर भी बातचीत की| लेकिन बंधक युवती को कोई नुकसान न हो इसके चलते पुलिस कोई कड़ा कदम उठाने से पीछे हठ रही थी| उन्होंने बताया दोनों से बातचीत हुई है, लड़की भी शादी करना चाहती है, दोनों को कॉन्फिडेंस में लेने के बाद बाहर निकालने में सफल हुए| दोनों को काफी समझाइश दी गई| कॉउन्सिलिंग के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जायेगी|

बड़ा सवाल, लड़की को चोट कैसे लगी

इस पूरे मामले में अब यह सवाल खड़े होते हैं, जब दोनों राजी थे तो इतना बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामे की क्या जरूरत थी| वहीं यह भी सामने आया है कि युवती के माता पिता इस रिश्ते से नाखुश थे, और पहले भी वो युवक के खिलाफ केस दर्ज करा चुके थे| जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया| हालांकि अभी भी यह गुत्थी नहीं सुलझी है कि दोनों को चोट कैसे लगी| क्यूंकि पुलिस के अनुसार दोनों मर्जी से साथ थे|

अलीगढ़ का रहना वाला है रोहित

पुलिस को युवक रोहित सिंह के बारे में ये जानकारी लगी है कि वो अलीगढ़ का रहना वाला है और पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। ये युवक भी मुंबई में माडलिंग करता है। अप्रैल माह में उसे मिसरोद पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया था। युवक का चाचा यूपी पुलिस में पदस्थ है।

एसपी और एसडीएम ने की बातचीत

रोहित से बातचीत के लिए महिला एसडीएम और एसपी ने हाईड्रोलिक के माध्यम से फ्लैट के बराबर पहुंचकर बातचीत की| तब रोहित ने कहा वो युवती से शादी करना चाहता है| इस पर एसपी ने रोहित को आश्वासन दिया है कि दोनों बालिग़ है, शादी में कोई अड़चन नहीं आएगी| सुरक्षित आपको यहां से बाहर निकाला जाएगा| इस आश्वासन के बाद महिला एसडीएम दिशा नागवंशी और एसपी राहुल लोढ़ा नीचे आये |

मॉडल को बचाने फाॅर्स बुलाई गई

दोपहर बाद पुलिस ने अपना रेस्क्यू तेज कर दिया है| आरोपी रोहित से एसपी राहुल लोढ़ा की बातचीत हो रही है| मॉडल को सुरक्षित बाहर निकालने भारी फाॅर्स बुला ली गई है| भारी संख्या में पुलिस बल बिल्डिंग में प्रवेश कर चुका है| संभावना है हर हाल में पुलिस मॉडल को निकालने की कोशिश में है| दीवार या गेट तोड़कर भी रोहित को पकड़ा जा सकता है| सुबह से रोहित और पुलिस की बातचीत हो रही है, इस बीच उसकी कई डिमांड भी रही, खाना, पानी, दूध, भी कमरे में पहुंचाया गया| खिड़की से रोहित इशारे करते हुए भी दिखाई दिया| मॉडल को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है, किसी भी वक्त युवती को बाहर निकाला जा सकता है| एफिडेविट दिया..युवती ने लिखा शादी करना चाहती हूँ

रोहित ने एक एफिडेविट भी दिया है, जिसमे युवती और रोहित के हस्ताक्षर हैं| इसमें लिखा गया है युवती की ओर से लिखा गया है मैं रोहित से शादी करना चाहती हूँ, हम लोग एक दुसरे के बिना नहीं रह सकते| दो साल से एक दुसरे को जानते हैं, मुंबई में मॉडलिंग करते हैं| बस मैं इतना कहना चाहती हूँ हमारी शादी नहीं हुई तो हम जी नहीं पाएंगे| हालंकि अभी इसकी पुष्टि नहीं है कि युवती के हस्ताक्षर सही ये या नहीं ओर हैंड राइटिंग किसकी है|

लाइव अपडेट

-लड़की को जख्मी हालत में बाहर निकला गया, वहीं युवक को भी पुलिस चेहरा ढँक कर बहार निकला है|

-12 घंटे से अधिक चले हाईवोल्टेज ड्रामे का अंत हुआ, पुलिस ने रोहित और मॉडल युवती को सुरक्षित बाहर निकाला

-बातचीत के बाद भी बाहर नहीं आया रोहित, दूध और टीशर्ट मंगाई

-रोहित ने पहले ही सात बजे बाहर आने का इशारा किया था

-रोहित से बातचीत के बाद एसपी ने बताया दोनों बालिग़ है, वो शादी कर सकते हैं अगर दोनों राजी है तो, एसपी ने रोहित को आश्वासन दिया है

-महिला एसडीएम दिशा नागवंशी हुए एसपी राहुल लोढ़ा नीचे आये, बातचीत के बाद नीचे आये

-बेहोशी का इंजेक्शन लगाने वाली गन लायी गयी

-संभवतः लड़के को बेहोश करने का प्रयास

-एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रही है

-बातचीत के बाद सरेंडर की उम्मीद

-रोहित खिड़की से बातचीत कर रहा है

-महिला एसडीएम और एसपी हाईड्रोलिक के माध्यम से फ्लैट के बराबर पहुंचकर बातचीत कर रहे हैं

-भारी फाॅर्स ने बिल्डिंग को घेरा

-‘स्ट्रेचर पहुंचाया गया

-आरोपी को बाहर निकालने की कोशिश, भारी पुलिस बल पहुंचा

-सरेंडर कराने की कोशिश में पुलिस

-आरोपी से पुलिस लगातार बात कर रहा है

-जरूरी दवाएं और कॉटन पहुंचाई गई

-मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौजूद

-पुलिस ने बाल्टी बांधकर दूध पहुँचाया

-आरोपी ने सिगरेट मांगी

-ऊपर से बाल्टी नीचे डालकर पानी माँगा

-युवक विक्ट्री का सिग्न दिखाते हुए दिखा

-सात बजे बहार आने का इशारा करता दिखाई दिया

-कमरे में बंद दोनों, गेट काटने के लिए पुलिस ने कटर बुलाया

-लड़की बेहोशी की स्तिथि में है

-युवक के पास हथियार भी है

-पुलिस रेस्क्यू में जुटी

-वीडियो में सोती हुई दिखी लड़की

-युवक की डिमांड जब तक पापा नहीं आएंगे तब तक नहीं आएगा बाहर

-पापा जो कहेंगे वो ही करूँगा

-बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर है फ्लैट

-पुलिस की तमाम कोशिशे नाकाम

-एसपी से मिलने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को नीचे जाने को कहा

-पुलिस पर युवक ने लगाए आरोप

-युवक ने पुलिस वालों को दूर रहने को कहा, सभी को नीचे भेजा

-पुलिस युवक को साइको मान रही है

-मॉडल से शादी करना चाहता है रोहित

-सुबह 7 बजे से कमरे में युवती को बंधक बनाया हुआ है

Leave a Reply