Sunday, December 22, 2024
Politics

प्रसाद का नारियल सिंधिया ने सड़क पर फेंका !

पन्ना। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और मध्य प्रदेश के सीनियर कांग्रेस नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों विवादों में है ।उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रह है जिसमें सिंधिया प्रसाद में मिले नारियल को सड़क पर फेंकते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ज्योतिरादित्य का पन्ना क्षेत्र से निकलना हुआ था।यहां सिंधिया का मंदिर में जाना हुआ और वहां से प्रसाद में मिले नारियल को सिंधिया ने कार से बाहर फेंक दिया। तभी एक जागरूक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।जिसमें साफ दिख रहा है कि पन्ना के भैरोटेक मंदिर में आशीर्वाद के रूप में मिले नारियल को सिंधिया ने सड़क पर फेंक दिया। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा का आरोप है कि इस घटना ने सिंधिया के हिंदू धर्म के प्रति आस्था की कलाई खोल दी है।

Leave a Reply