Thursday, November 21, 2024
InternationalSports

वर्ल्ड कप फुटबॉल का फ़ाइनल मुक़ाबला फ्रांस ने जीता क्रोएशिया को 4-2 से हराया

वर्ल्ड कप फुटबॉल का फ़ाइनल मुक़ाबला फ्रांस ने जीत लिया है. फ्रांस ने एक रोमांचक मुक़ाबले में क्रोएशिया को 4-2 से हराया.

ये 1998 के बाद दूसरा मौका है जब फ्रांस की टीम ने वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने का करिश्मा दिखाया है.

वहीं दूसरी ओर पहली बार फ़ाइनल तक पहुंची क्रोएशियाई टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.

वैसे पूरे मुक़ाबले में क्रोएशिया खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा लेकिन अहम मौकों पर वे चूकते रहे.

पोग्बा-एमबापे का कमाल

मैच का पहला गोल क्रोएशिया के मारियो मेंडजुकिच ने 18वें मिनट में आत्मघाती गोल के तौर पर किया.
इसके बाद पेरेसिच ने 28वें मिनट में क्रोएशिया को बराबरी दिलाई.

हाफ़ टाइम से पहले 38वें मिनट में वीएआर की मदद से फ्रांस को पेनल्टी मिली जिस पर ग्रीज़मैन ने गोल कर फ्रांस को बढ़त दिला दी.

मुक़ाबले के 59वें मिनट में पॉल पोग्बा ने फ्रांस की ओर से गोल कर अपनी टीम को बेद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इसके बाद 65वें मिनट में कैलिएन एमबापे ने चौथा गोल दागकर क्रोएशिया की उम्मीदों को झटका दे दिया.

हालांकि क्रोएशिया की ओर से 69वें मिनट में मारियो मेंडजुकिच ने दूसरा गोल दागकर संघर्ष जारी रखा. लेकिन क्रोएशियाई टीम के लिए यहां से मुक़ाबले में वापसी कर पाना संभव नहीं रहा.

Leave a Reply