Tuesday, December 3, 2024
PoliticsTechnology

खेतों में सोलर प्लांट लगाकर अपने किसानों की आय 4 गुना बढ़ाएगी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ,देश भर में किसानों के लिए मॉडल बनेगा

किसानों के लिए केजरीवाल सरकार केबिनेट में अहम फैसला..

“मुख्यमंत्री किसान आय बढ़ोतरी सोलर योजना” का ऐलान जिसके तहत अब किसानों को एक एकड़ जमीन सरकार को किराये पर देने के लिए एक लाख सालाना किराया मिलेगा, इससे किसानों की आय 4-5 गुना तक बढ़ेगी।

किसानों की जमीन पर अब बनेगी बिजली।

किसान की जमीन के 1 एकड़ के 1/3 हिस्से पर लगेगा सोलर पैनल। जमीन से 3.5 मीटर ऊपर होगा पैनल जिससे जमीन पर खेती भी होती रहेगी।

किसानों को 1000 यूनिट बिजली प्रति एकड़/साल मुफ्त दी जाएगी।

25 साल का होगा एग्रीमेंट, हर साल किराय 6% से बढ़ाया जायरग जिसका मतलब है कि 25 वे साल किराया बढ़कर 4लाख/साल होगा।

किसानों की आय बढ़ेगी 3-5 गुना।

इसके अतिरिक्त सेना के जवानों के लिए आम आफ्मी पार्टी के कुछ अहम ऐलान किये

अब शहीदों के परिवारजन को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी दिल्ली सरकार। दिल्ली में रह रहे पुलिस वाले, Para military forces और 3 services (Fire service, Home Gaurds, Rescue force) सभी के शहीदों पर यह लागू होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा “हम सबको सेनाओं का सम्मान करना चाहिए, हमारी सेनाएं अपने जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करती हैं।
हम सबको राजनीति से उठकर सेनाओं और उनके जवानों के लिए सोंचना चाहिए”।

लाल बहादुर शास्त्री जी के जय जवान, #जय_जवान_जय_किसान के नारे को सही मायने में दिल्ली सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है।

Leave a Reply