Tuesday, December 3, 2024
BreakingCrime

बकरीद पर कानपुर से आई दिल दहला देने वाली खबर , ख़रीदा था बकरा, घर पहुंचा तो निकला कुत्ता पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कानपुर। पूरे देश में बुधवार को बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है। कई जगहों पर लोग बकरों की कुर्बानी देते हैं। वहीं प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति के साथ ठगी करने की कोशिश की गयी। दरअसल उसे बकरे की जगह कुत्ता पकड़ा दिया गया। लेकिन जब कुत्ते ने भौंकना शरू किया तो पूरी सच्चाई सामने आ गयी।

बकरीद पर बकरे की जगह कुत्ता बेच गया ठग

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कानपुर के जाजमऊ चुंगी मंडी का है जहां पर अशरफ का एक शख्स अपना बकरा बेचने पहुंचा था। लेकिन वहां एक ठग ने उसका ध्यान भटकाते हुए उसे चपत लगा दी। ठग ने अंधेरे का फायदा उठाकर ठग ने अशरफ के हाथ से एक बकरे की रस्सी ली और दूसरी रस्सी थमा दी।

अशरफ ने जिस दूसरी रस्सी को पकड़ा दूसरी रस्सी से कुत्ता बंधा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुत्ते ने भौंकना शुरू किया। धोखेबाजी का पता चलने पर अशरफ ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। अशरफ ने पुलिस को बताया कि बकरे की कीमत करीब 6 हजार रुपये है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply