Monday, January 12, 2026
SatiricalSports

भोपाल की सड़को पर भीख मांगने को मजबूर नेशनल लेवल पर मेडल जितने वाला खिलाड़ी

मनमोहन सिंह लोधी जो की एक नेशनल लेवल के पेरा-स्प्रिंटर है नरसिंहपुर से वो अब गुज़ारा करने के लिए भीख मांगने को मजबूर है भोपाल की सड़को पर,उनका कहना है मेडल जितने पर सरकार ने उन्हें नौकरी का वादा किया था जो की अभी तक पूरा नही किया

ज्ञात रहे मनमोहन सिंह लोधी जी ने कई मेडल जीते है

उनका यह भी कहना है की वो कई बार मिले मुख्यमंत्री से पर फिर भी कोई फायदा नही हुआ

Leave a Reply