Sunday, September 8, 2024
Politicsप्रदेश

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प पेट्रोल पंप में भी तोड़फोड़

मध्य प्रदेश। पेट्रोल डीजल की वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आज बंद किया गया है। बंद का मिलाजुला असर प्रदेश के कई शहरों में देखा जा रहा है। प्रदेश मैं कहीं छुटपुट घटनाएं भी सामने आ रही है। उसी के मद्देनजर सभी शहरों में भारी पुलिस बल लगाया गया है सुरक्षा के तमाम इंतजाम प्रशासक ने कर रखे हैं। कांग्रेसी नेता अपने -अपने अलग ढंग से शहरों में दुकानों को बंद करा रहे हैं। कॉग्रेस के नेता लोगों से विनती कर के अपने व्यवसाय को बद करने को कह रहे।

मंहगाई के खिलाफ सरकार दुवारा लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्य वर्द्धि के विरोध में आज कांग्रेस दुवारा भारत बंद रखा गया।

जिस में शहर भर में बंद करवाने निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह जाकर लोगो से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की जारी थी

https://youtu.be/jV5MgzMUPdg

उज्जैन में कांग्रेस के कार्यकर्ता आगर रोड पर पहुँचे तो उन्हें एक पेट्रोल पम्प चालू मिला जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ कर दी … इसी बीच पम्प बचाव में आई पुलिस से भी झूमाझटकी हो गई, आपस मे मारपीट हो गई जिसमें एक कांगेसी कार्यकर्ता मुजफ सुपारी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply