मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प पेट्रोल पंप में भी तोड़फोड़
मध्य प्रदेश। पेट्रोल डीजल की वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आज बंद किया गया है। बंद का मिलाजुला असर प्रदेश के कई शहरों में देखा जा रहा है। प्रदेश मैं कहीं छुटपुट घटनाएं भी सामने आ रही है। उसी के मद्देनजर सभी शहरों में भारी पुलिस बल लगाया गया है सुरक्षा के तमाम इंतजाम प्रशासक ने कर रखे हैं। कांग्रेसी नेता अपने -अपने अलग ढंग से शहरों में दुकानों को बंद करा रहे हैं। कॉग्रेस के नेता लोगों से विनती कर के अपने व्यवसाय को बद करने को कह रहे।
मंहगाई के खिलाफ सरकार दुवारा लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्य वर्द्धि के विरोध में आज कांग्रेस दुवारा भारत बंद रखा गया।
जिस में शहर भर में बंद करवाने निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह जाकर लोगो से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की जारी थी
उज्जैन में कांग्रेस के कार्यकर्ता आगर रोड पर पहुँचे तो उन्हें एक पेट्रोल पम्प चालू मिला जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़ कर दी … इसी बीच पम्प बचाव में आई पुलिस से भी झूमाझटकी हो गई, आपस मे मारपीट हो गई जिसमें एक कांगेसी कार्यकर्ता मुजफ सुपारी घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भेजा गया।