Tuesday, October 15, 2024
BreakingPolitics

चुनावी बिगुल फूंकने 17 को मध्यप्रदेश के भोपाल में राहुल गांधी के रोड शो में होगा शक्ति प्रदर्शन

भोपाल| चुनाव नजदीक आते हैं प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है| दोनों ही पार्टी का चुनावी संखनाद इसी माह होगा| एक तरफ बीजेपी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुम्भ का आयोजन कर 10 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चुनाव का बिगुल फूंकेगी, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भोपाल में लगेगा| वहीं 17 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में एक रोड शो करेंगे| यहीं से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद होगा|

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। इसके बाद वह 17 सितंबर को भोपाल आएंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर जोश भरेंगे साथ ही रोड शो भी करेंगे। राहुल गांधी भोपाल में लालघाटी से रोड शो की शुरूआत करेंगे, यह रोड शो पीर गेट, वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहे,एमपी नगर, कस्तूरबा नगर चौहारे से होते हुए भेल दशहरा मैदान पहुंचेगा, यहां राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

जानिए राहुल गांधी का कार्यक्रम

राहुल गांधी 12 बजकर 30 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे| राजाभोज विमानतल से वे 1 बजे सड़क मार्ग से लालघाटी पहुंचेंगे, जहां से बस के जरिए रोड शो शुरू करेंगे| इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा. रोड शो के बाद शाम 4 बजे राहुल गांधी भेल दशहरा मैदान में एक विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, सम्मेलन के बाद 6.30 बजे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली रवाना होंगे|

25 जगह बनेंगे स्वागत द्वार

राहुल गांधी के स्वागत के लिए शहर में 25 प्वाइंट बनाए हैं, जहां वे आम जनता से भी रुबरू होंगे। कांग्रेस पार्टी ने भेल दशहरा मैदान में ज्यादा भीड़ न हो इसलिए लालघाटी चौराहे पर इंदौर, उज्जैन, सीहोर, आष्टा, नरसिंहगढ़, गुना और राजगढ़ से आने वाले लोगों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का इंतजाम किया है। इसी तरह महिला कांग्रेस की पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने और आईएसबीटी पर इटारसी और होशंगाबाद की ओर से आने वाले लोग स्वागत कर सकेंगे।

Leave a Reply