Sunday, December 22, 2024
Breaking

आर्मी ऑफिसर ने प्रेमिका को फिल्मी हीरो की तरह घुटनों के बल बैठकर किया प्रपोज़

नई दिल्ली। 25 साल के ठाकुर चंद्रेश सिंह ने आर्मी की पासिंग परेड सेरेमनी में ऑफीसर के पद पाने के साथ साथ गुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ भी कर दिया ।

जिसे उनकी गर्लफ्रेंफ धरा ने एक्सेप्ट भी कर लिया। यानि चंद्रेश ने पासिंग परेड ग्राउंड से ही अपने नए सफर की जंग अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ कर जीत ली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हे तस्वीरें

इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं।

चंद्रेश जब 8 सितंबर को चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकैडमी से राजपुताना राइफल्स में ऑफिसर बनकर निकले तो उन्होंने सबके सामने अपनी मोहब्बत का ऐलान कर दिया।

धरा ने भी बिना देर किए चंद्रेश का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया।

शुरुआती दो साल हम अच्छे दोस्त रहे पर धीरे-धीरे दोस्ती का ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया

चंद्रेश ने बताया कि साल 2012 में पहली बार हम दोनों की मुलाकात बेंगलुरू के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में हुई थी।

दोनों के सब्जेक्ट्स अलग थे लेकिन हमारी हिंदी की क्लास एक साथ हुआ करती थी।

चंद्रेश ने बताया कि शुरुआती दो साल हम अच्छे दोस्त रहे पर धीरे-धीरे दोस्ती का ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया।

चंद्रेश ने बताया कि धरा ने उन्हें पहले प्रपोज किया था लेकिन उन्होंने जवाब देने में एक साल लगा दिया।

उन्होंने बताया कि एसएससी के पहले प्रयास में फेल होने के बाद धरा ने ही मजबूती से उन्हें संभाला।

Leave a Reply