किसी ने मम्मी को भेज दी थी मेरी न्यूड क्लिप, मैंने कहा अब छुपाने जैसा कुछ भी नही- राधिका आप्टे

 

    • बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा से ही कुछ ना कुछ वायरल होता आय़ा है

    • फिलहाल हम बात कर रहे है राधिका आप्टे की बता दें अपनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का परिचय देने वाली राधिका आप्टे का नाम फिल्मो से ज्यादा विवादो में भी लिया जाता है।

    • राधिका हमेशा से ही अपने किसी ना किसी विवाद को लेकर सामने आई है कभी किसी फिल्म में अपने न्यूड सीन को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर वायरल हुए किसी न्यूड क्लिप को लेकर हाल ही में राधिका ने पहली बार अपने इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया राधिका ने एक बार फिर से अपने बारे में बेबाकी से अपनी बात कही।
    • Also Read –
  • कुछ साल पहले राधिका की एक न्यूड क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी।जिसके कारण राधिका को कई विवादो का सामना करना पड़ा राधिका ने बताया कि वो वायरल हो चुकी थी जब उनकी वो क्लिप हर कोई व्हास्टअप और फेसबुक पर शेयर कर रहा था।

 

  • जब राधिका को इसके बारें में पता चला तो उन्होनें तुरंत इस बारें में अपनी मां से बात की दरअसल राधिका नहीं चाहती थी कि उनकी मां को ये बात किसी भी बाहर वाले से पता चले जिस कारण से राधिका ने तुरंत इस बारें में अपनी मां को सब कुछ बता दिया।
  • Also Read –

 

 

  • राधिका ने बताया एक समय उनके ड्राइवर ने भी उनसे इस बारें में जिक्र किया लेकिन क्योंकि वो चीज अब हो चुकी है जिसे वो कब तक कैसे रोकेगी बता दें राधिका ने इन बातों पर ध्यान ना देकर अपने कदम आगे बढ़ाए और तेजी से अपनी गति संभाली।
  • वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय राधिका बेव सीरिज मे धमाल मचा रही है बता दें राधिका को बेव सीरिज की क्वीन कहा जाने लगा है क्योकि राधिका अब फिल्मो से ज्यादा बेव सीरिज में कमाल दिखा रही है।इस समय बेव सीरिज घोल में नजर आ रही है जल्दी ही सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आएंगी।
  • Also Read –

2 thoughts on “किसी ने मम्मी को भेज दी थी मेरी न्यूड क्लिप, मैंने कहा अब छुपाने जैसा कुछ भी नही- राधिका आप्टे

Leave a Reply