टावर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई आशा कार्यकर्ता
भोपाल। नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर से आई और सीएम हाउस के पास धरना कर रही आशा ऊषा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया| दो दिन से धरना कर रही कार्यकर्ताओं की जब किसी ने नहीं सुनी तो अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन करने कुछ आशा कार्यकर्ता टॉवर पर चढ़ गई। जिसे उतारने के लिए पुलिस समेत कुछ लोग टॉवर पर चढ़े, लेकिन इस दौरान टॉवर से उतरे समय महिला गिर गई। साथ ही दो और लोग भी टॉवर से गिरकर गंभीर जख्मी हो गए। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई| एक महिला के टॉवर से गिरने की घटना के बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस से जोरदार झड़प हुई और सड़क पर भारी हंगामा हुआ|
आशा कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए सरकार की और से बातचीत की कोई पहल न करते हुए पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इसके बाद भारी हंगामे की स्तिथि बन गई। बुरी तरह खदेड़ते हुए एक एक महिला को पकड़कर जबरन पुलिस वैन में ठूंसा गया, सड़कों पर महिलाये दौड़ती नजर आई, पुलिस का इस तरह रवैया देख लोग भी हैरान हो गए। सभी आशा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर शाहजानी पार्क ले जाया गया और पार्क को ही जेल बना दिया|
दरअसल, पॉलिटेक्निक चौराहे पर दो दिन से धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं ने दुसरे दिन बुधवार को जोरदार हंगामा किया| पुलिस ने सड़क किनारे बेरीकेड्स का घेरावा बनाया और इसी घेरे में कार्यकर्ताओं ने रात बिताई। कार्यकर्ताओं की मांग है कि आशा सहयोगिनी को 25 हजार रुपए और आशा-उषा कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपए मानदेय सुनिश्चित किया जाए। अपनी मांग को लेकर धरना कर रही महिलाओं सीएम मिलने नहीं पहुंचे और न ही पुलिस ने सीएम हाउस तक पहुँचने दिया| बल्कि उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वेन में भरकर ले जाया गया
#WATCH: An ASHA (Accredited Social Health Activist) worker falls off a wireless tower at Polytechnic Chauraha in Bhopal during the workers' protest demanding an increase in their minimum salary. The injured worker has been taken to Gandhi Medical College. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/4iORUuRolR
— ANI (@ANI) October 3, 2018
Pingback: My Homepage
It is appropriate time to make some plans for the future and it’s time to be happy.
I have read this post and if I could I desire to
suggest you some interesting things or advice. Perhaps you can write next articles referring to
this article. I want to read more things about it!
I really like it whenever people get together and share opinions.
Great site, continue the good work!