चुनावी आचार संहिता मे NaMo App का भाजपा प्रचार के लिये किया जा रहा उपयोग : आप
भाजपा के मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आधिकारिक नमो एप के इस्तेमाल का मामला
भोपाल, 9 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। इस शिकायत के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने तत्काल इस मामले में नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने की भाजपा के खिलाफ चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
श्री अग्रवाल ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से जारी ट्वीट से ज्ञात हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे नमो एप के माध्यम से “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करंगे। इसी ट्विट में कहा गया है कि “अपने बूथ की बात रखिये NaMo App पर, चयन होने पर सीधी बात कर पाएंगे पीएम मोदी के साथ”।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 10 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। #MeraBoothSabseMazboot pic.twitter.com/s0tbKiLi10
— BJP (@BJP4India) October 8, 2018
उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जारी की गई सूचना से स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम नमो एप के माध्यम से होने वाला है। नमो एप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आधिकारिक एप है। जिसकी प्रति संलग्नक के रूप में चुनाव आयोग को दी गई है। उन्होंने चुनाव आयोग को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस संदर्भ में हम आपका ध्यान आचार संहिता के निम्न बिंदु पर दिलाना चाहते हैं-
VII. Party in Power
The party in power whether at the Centre or in the State or States concerned, shall ensure that no cause is given for any complaint that it has used its official position for the purposes of its election campaign….”
अत: भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधान मंत्री के अधिकारिक पद के माध्यम से केंद्र सरकार के NaMo App का उपयोग, पार्टी के चुनाव प्रचार के लिये किया जा रहा है। यह आचार संहिता (Model Code of Conduct) का खुला उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगायी जाये और पार्टी को नमो एप के इस्तेमाल से रोका जाये।
चुनाव आयोग ने दिलाया भरोसा- तत्काल होगी कार्रवाई, मध्य प्रदेश के चुनावों में आचार संहिता का होगा कड़ाई से पालन
इस शिकायती ज्ञापन पर चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, प्रदेश सचिव दुष्यंत दांगी और आप युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी भी मौजूद थे।
Wenn Sie Wunsch bis bekommen viel von Schriftstück dann Sie amwenden müssen z Strategien, um Ihr gewobnen weblog.
Good Informationen. Glück für mich Ich kam in Ihre Website Zufall (stumbleupon).
Ich habe alls Favorit gespeichert für später!