Sunday, December 22, 2024
Politics

CM योगी ने कहा, ‘हमें राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू करनी चाहिए’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू करने को कहा है. उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमें राम मंदिर की तैयारियां करनी शुरू करनी चाहिए.

आगामी विधानसभा चुनावों की चर्चा के बीच एक बार फिर से राम मंदिर पर राजनीतिक चर्चाओं की शुरूआत हो चुकी है. गुरुवार को वियजादशमी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राममंदिर का राग छेड़ा. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार राम मंदिर के लिए कानून बनाए.
गुरुवार को ही एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर बीजेपी सरकार राम मंदिर का निर्माण नहीं करा रही है तो हम राम मंदिर का निर्माण कराएंगे. शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, ”राम मंदिर बनाओ नहीं ती हम मंदिर बनाएंगे. यह एक पवित्र काम है. अगर आप मंदिर नहीं बना सकते तो आपके (बीजेपी) डीएनए में कुछ गड़बड़ है.” ठाकरे ने कहा, ”शिवसेना ऐसे नहीं समझाती, कान के नीचे बजाकर समझाती है.”

One thought on “CM योगी ने कहा, ‘हमें राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू करनी चाहिए’

Leave a Reply