Friday, August 22, 2025
BreakingPoliticsप्रदेश

देवास के खातेगांव मे अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनिल उपाध्याय
खातेगांव(देवास) : विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए डी एम देवास डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के साथ ही राजस्व महकमा भी बड़ी मुस्तैदी से डटा हुआ है!
अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ कर रहा है! वही दूसरी ओर शराब बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है! राजस्व अमले ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है!
सोमवार को नायब तहसीलदार अर्पित जैन, मेघा तिवारी ने राजस्व अमले के साथ दीपगांव- कुसमानिया मार्ग पर स्थित ग्राम विक्रमपुर में गोविंद पिता नानु राम को 196 देसी मसाला क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया!

Leave a Reply