Tuesday, September 17, 2024
Politics

मोदी की चाय पर चर्चा की तरह आम आदमी पार्टी लगाएगी पोहा चौपाल

भोपाल। 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय पर चर्चा जैसे प्रोग्राम की तर्ज पर अब एमपी के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पोहा चौपाल लगाने जा रही है, जिसमें पार्टी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और आम लोगों से मुलाकात और चर्चा कर अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करेगी। दिल्ली में दो दफा सरकार बना चुकी और उत्तर के राज्यों में बीजेपी, कांग्रेस के बाद तीसरा विकल्प बनने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा, मुझे पोहा चौपाल का विचार इसलिए आया क्योंकि मध्य प्रदेश में दिन की शुरुआत करते हुए नाश्ते में यह व्यंजन बहुत लोकप्रिय है,पिछले साल 10 हजार किलोमीटर की किसान बचाओ यात्रा के दौरान मैंने देखा कि प्रदेश के सभी इलाकों में पोहा आसानी से मिलता है और अमीर-गरीब दोनों तबकों में समान रूप से लोकप्रिय भी है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम लोगों से चाय पर चर्चा का अभियान देश में सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने ही शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले इस मामले में हमारा अनुसरण किया था। इसी तरह मध्यप्रदेश में पोहा चौपाल का आयोजन भी हमारा मौलिक प्रयोग हैं।’’
संजय सिंह ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के लोग सत्तारूढ़ भाजपा से त्रस्त हैं और कांग्रेस को सत्ता में लाना नहीं चाहते। ऐसे में हम राज्य में सियासी विकल्प बनने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Leave a Reply