Tuesday, September 17, 2024
Breakingप्रदेश

#JusticeForDurga बहन को न्याय दिलाने के लिए भाई ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

मुरेना (मध्यप्रदेश) :मध्यप्रदेश के मुरेना जिले के गाँधी कॉलोनी में 15 साल की किशोरी के साथ नामजद आरोपी युवको ने बुधवार की शाम घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया .

पीड़ित लडकी के भाई सिद्धार्थ का कहना हे की आरोपियों द्वारा उन्हें फ़ोन पर डराया धमकाया जा रहा हे आरोपी युवक इतने आपराधिक प्रवत्ति के हे की इनके खिलाफ तड़ीपार हत्या लूट डकेती एसी कई धाराओ पर पहले से कई केस दर्ज हे और आरोपियों को राजनेतिक संरक्षण कही न कही प्राप्त हे इसी वजह से लडकी के भाई ने सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगाई हे .

सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से पूरा ममला बताया :

 

 

सिद्धार्थ को लोगो का Twitter और Facebook पर समर्थन मिल रहा हे कई सामाजिक संघटन और आम लोगो ने पोस्ट को शेयर किया हे अब उम्मीद यही हे की जल्द ही सिद्धार्थ और बहन दुर्गा को न्याय  और मध्यप्रदेश सरकार से आर्थिक सहयोग मिले .

Leave a Reply