Wednesday, September 18, 2024
Uncategorized

जानिए क्यो चढ़ाते है बजरंगबली पे सिंदूर ?

जी हा मेरे मित्रो आपने अक्सर देखा होगा की हमारे प्रिय मारुतिनंदन बजरंगबली की मुर्तिया सिंदूर से क्यों सनी रहती है
इसके पीछे एक बेहद ही प्यारी कहानी है जिसे पढ़कर आपका शीश हनुमान जी की भक्ति के आगे नतमस्तक हो जायेगा
तो शुरुआत कुछ ऐसे होती है….

एक बार हनुमान जी माता सीता को अपनी मांग मैं सिंदूर भरते हुए कौतुहल से देखते है , और माता सीता से प्रश्न करते है की वे जो अपनी मांग मैं सिंदूर भर रही है उसका क्या महत्व है ? इससे क्या होता है ?

तो माता सीता उत्तर देती है “की यह हमारे पति व तुम्हारे आराध्य श्री राम की लंबी आयु के लिए मांग मैं सिंदूर भरती है”

बस इतना सुनते ही हनुमान अपने पूरे बदन पर सिंदूर लगा लेते है ताकि उनके आराध्य की आयु हमेशा लंबी रहे ।

यह हनुमान जी की मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के प्रति प्रेम को दर्शाता एक छोटा स प्रसंग है हमे आशा है आपको पसन्द आया होगा हम इंकलाब टाइम्स के लेखक आगे भी आपके लिए ऐसे ही शानदार प्रसंग लेकर आएंगे ।

जय श्री राम

Leave a Reply