आईपीएल : टीम एफर्ट ज़रूरी सफलता के लिए
आईपीएल – 11 में से 4 टाइम प्लेऑफ में पहुच चुकी है। कुल 56 मैचों के बाद जब हम रैंकिंग टेबल पर नज़र डालते है तो अलग ही ट्रेंड नज़र आता है। ऑरेंज केप ओर पर्पल केप की रैंकिंग में शीर्ष पर रहे कई खिलाड़ियों की टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही। उस से यह बात तो साफ है कि किसी भी खिलाड़ी के अकेले निजी प्रदर्शन के दम पर मैच नही जीते जा सकते । ऑरेंज केप की टेबल से दोनों टॉप स्कोरर रिषभ पन्त और के एल राहुल की टीम बाहर हो गयी है। वही टॉप 5 में से किसी भी गेंदबाज़ की टीम प्लेऑफ में नही पहुँची है।
प्लेऑफ में पहुचने वाली टीम में सबसे ज्यादा 17 विकेट सनराइसर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कोल ने लिए है।
चेन्नई सुपरकिंग्स
टॉप 15 गेंदबाज़ों में सिर्फ एक ही गेंदबाज शार्दुल ठगकर है, जिन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट लिए है।
राजस्थान रॉयल्स
टॉप 15 बल्लेबाज़ों में सिर्फ इंग्लैण्ड के जोस बटलर है,जो 548 रन बना कर 13वें स्थान पर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स
75 से अधिक रन की पारी 30 बार खेली गई ।सिर्फ रसेल ने यह आंकड़ा पर किया।
सनराइजर्स हैदराबाद
गेंदबाज़ों ने एक पारी में 4 से अधिक विकेट 9 बार लिए है। फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुँच गयी है।