Tuesday, September 17, 2024
BreakingPolitics

BJP released Manifesto in the name of Sankalp Patra 2019 for Lok sabha

BJP released Manifesto in the name of Sankalp Patra 2019 Lok sabha Watch Live

https://www.bjp.org/en/bjplive

Sankalp Patra 2019

 




 







We will encourage academic institutions towards excellence and motivate more such institutions to rank among the top 500 institutions of the world. To cater to the demands of more schools like KVs, we aim to open another 200 such schools by 2024.

Smt. is speaking at the release of Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019. Watch at

सबके लिए शिक्षाः ✍🏻 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण। ✍🏻 वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करना। ✍🏻 भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का विश्व के शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों में स्थान।

 

  1. We will create new opportunities of employment by providing more support to the 22 major ‘Champion Sectors’ identified as the main drivers of Indian economy. We will launch a new scheme to provide collateral-free credit up to ₹50 lakh for entrepreneurs.

    We are the first government in history which consolidated India’s middle class and which brought out the fastest depletion of poverty: Shri

    👨‍💼 भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज़ी से विकसित करने के लिए 22 प्रमुख चैम्पियन सेक्टरों का निर्धारण। 👨‍💼 उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रु तक का ऋण। 👨‍💼 पूर्वोत्तर राज्यों में MSME को पूंजीगत सहायता देने के लिए ‘उद्यमी पूर्वोत्तर’ योजना।

    We will ensure corruption-free Bharat by effective governance and transparent decision making. To empower citizens and ensure time-bound delivery of public services, we will explore every avenue to implement the Right to Service.

  2. 👉 लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाना। 👉 प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना। 👉 सार्वजनिक सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति के लिए सेवा आपूर्ति के अधिकार सुनिश्चित करना।

    We will set up one Medical College or Post Graduate Medical College in every district, through public or private participation, by 2024. We will target provisioning of telemedicine and diagnostic laboratory facilities at Health and Wellness Centres by 2022.

  3. prepared with strong nationalist vision and it’s been after a detailed consultation by a committee headed by Shri across the country. Therefore, it’s rooted in the Indian realities: Shri

    Shri is speaking at the release of Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019. Watch at

स्वस्थ भारत : 🏥 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं। 🏥 हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज। 🏥 वर्ष 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण।

 

We will complete the Phase-1 of Bharatmala Project expeditiously and launch Bharatmala 2.0 to support the states to develop state road network.

नए भारत की बुनियाद : 👉 सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा। 👉 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क। 👉 सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।

We aspire to make India the third largest economy of the world by 2030. This implies that we commit to make India a US $5 trillion economy by 2025 and US $10 trillion economy by 2032.

⚡ वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। ⚡ इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश। ⚡ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।

For all the farmers in the country, we will implement PM Kisan Samman Nidhi Yojana. We’d ensure pension for small and marginal farmers after 60 years of age.

किसानों की आय दोगुनी: 🌿 कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश। 🌿 देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ। 🌿 छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।

We will strengthen the strike capability of the armed forces by equipping them with modern equipment. Besides, we will take effective steps to prevent illegal immigration in the Northeastern states.

  1. 🇮🇳 हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी। 🇮🇳 आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे। 🇮🇳 सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।

    इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं: श्री राजनाथ सिंह

  2. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए यह संकल्प पत्र बनाने के लिए हमारे अध्यक्ष जी ने मेरी अध्यक्षता में एक समिति बनाई और मेरे साथ 12 लोगों को भी उसमें नामित किया था और संकल्प पत्र को Multi Dimensional बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था: श्री राजनाथ सिंह

  3. Shri is speaking at the release of Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019. Watch at

  4. BJP releases Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019.

  5. 2014 का चुनाव आशाओं का चुनाव था, मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के बाद 2019 का चुनाव अपेक्षाओं का चुनाव होने वाला है: श्री अमित शाह

  6. 2014-19 तक जो यात्रा चली है, इसमें देश का चहुमुंखी विकास हुआ है। देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी हैं: श्री अमित शाह

  7. नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 साल में 50 से ज्यादा बड़े कदम उठाए हैं, जो इतिहास का हिस्सा बनने वाले हैं: श्री अमित शाह

  8. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं: श्री अमित शाह

  9. आज देश के अधिकांश घरों में बिजली है। 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय हैं, 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है: श्री अमित शाह

  10. 2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा: श्री अमित शाह

  11. मैं आपको 2014 की याद दिला रहा हूं। तब भाजपा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री को देश के प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाया था। तब हम देश कैसे चलेगा इसका विजन लेकर आपके सामने आये थे। तब हमें सम्मान देते हुए जनता ने हमें ऐतिहासिक सफलता दी थी: श्री अमित शाह

  12. Shri is speaking at the release of Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019. Watch at

  13. Watch LIVE: BJP releases Sankalp Patra for Lok Sabha elections 2019.

  14. Deferred LIVE: Shri launches BJP Logo and Tagline for election campaign 2019.

  15. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की अध्यक्षता व भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ‘संकल्प पत्र लोकसभा 2019’ का विमोचन। लाइव देखें – ∙ ∙ NaMo TV

 

Thanks For Reading

Also Read :

Full list of BJP Candidates – General Election 2019 – Download PDF

 

Leave a Reply