बॉलीवुड में एक और गृहस्थी टूटी, एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी से हुए अलग
इन दिनों बॉलीवुड में रिश्ते बनने नहीं बिगड़ने का दौर चल रहा है। रितिक रोशन और सुजैन की एक दशक से लंबे समय तक चली गृहस्थी का टूटना एक बड़ी खबर थी, लेकिन बाद में इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं।
फरहान अख्तर और अधुना अख्तर, अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा के बाद अब एक और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटी का वैवाहिक जीवन खत्म हो गया है। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग होने की बात कही है। हालांकि इसे उन्होंने सीधे-सीधे तलाक न बताते हुए केवल शादी तोड़ना ही बताया है। दोनों ने एक साथ बयान जारी किया और कहा कि हमारा 20 साल पुराना दांपत्य जीवन अब टूटने जा रहा है। उन्होंने कहा कि, ‘प्यार और खूबसूरत यादों से भरी 20 साल की खूबसूरत यात्रा के बाद हम यह बताना चाहते हैं कि हर सफर की मंजिल अलग होती है। हमें यह महसूस होता है कि यही वक्त है जब अलग-अलग मंजिलों की ओर रुख कर लेना चाहिए। यह बयान जारी करते हुए हमें अजीब भी लग रहा है, लेकिन हालात ऐसा ही करवा रहे हैं। हम एक-दूसरे के लिए हाजिर रहेंगे, खासतौर पर बेटियों महिका और मायरा के लिए। अब हम इस बारे में कभी कोई बात नहीं करेंगे।’ अर्जुन और मेहर की शादी 1998 में हुई थी।