Saturday, November 2, 2024
Uncategorized

उत्तरप्रदेश मैं आठवीं की छात्रा ने मिड-डे-मील में मिलाया विषाक्त पदार्थ

देवरिया में सातवीं क्लास की छात्रा पर मिड-डे-मील में जहर मिलाने का आरोप लगा है। मासूम छात्रा पर आरोप है कि उसने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खाने में जहर मिलाया है। पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है और स्कूल की रसोई को सील कर दिया है। मामला देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल का है
भाटपाररानी (देवरिया)। बनकटा ब्लॉक के बौलिया पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आठवीं की छात्रा ने मिड-डे मील की दाल में विषाक्त पदार्थ मिला दिया। दाल का रंग बदलने और दुर्गंध आने पर रसोइया को शक हुआ तो रसोई में मौजूद छात्रा हाथ धोकर भागने लगी। उसके हाथ से भी वैसी ही दुर्गंध आ रही थी। स्कूल के करीब 15 बच्चे भोजन करने को बाकी थे। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले स्कूल में बच्चों के बीच हुई मारपीट के दौरान छात्रा के छोटे भाई की मौत हो गई थी। वह इससे क्षुब्ध थी। आशंका जताई जा रही है कि भाई की मौत का बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दाल का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

बौलिया पांडेय गांव में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित है। दोनों विद्यालय का मिड-डे मील संयुक्त रूप से बनता है। मंगलवार को प्राथमिक के 58 और पूर्व माध्यमिक के 109 बच्चों के लिए चावल और सब्जी युक्त दाल बनाई गई थी। मध्यावकाश में अधिकांश बच्चे भोजन कर खेलकूद में व्यस्त थे। बाकी 15 बच्चे मिड-डे मील के लिए कतार में बैठे थे। उन्हें चावल परोस दिया गया था। इसी बीच कक्षा-8 की एक छात्रा रसोई में ही भोजन करने की बात कह कर अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद रसोइया नगीना प्रसाद रसोई में पहुंचा तो दाल का रंग बदला हुआ देखा, उससे दुर्गंध भी आ रही थी। उसकी नजर रसोई में मौजूद छात्रा पर पड़ी तो वह जल्दी-जल्दी हाथ धोकर बाहर जाने लगी। रसोइया ने रोककर उसके हाथ सूंघे तो उसमें भी दाल जैसी दुर्गंध आ रही थी। रसोइया ने तुरंत मामले की जानकारी प्रधानाध्यापक भृगुनाथ प्रसाद को दी। सूचना मिलने पर विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। छात्रा की मां भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का गुस्सा भांपते हुए बनकटा पुलिस मां-बेटी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दाल का नमूना लिया। अभिहित अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दाल का नमूना लेकर जांच को भेजा जा रहा है। रंग और दुर्गंध से आशंका है कि कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। उधर, बनकटा एसओ देवेंद्र सिंह यादव का कहना था कि मां-बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। छानबीन की जा रही है

Leave a Reply