Thursday, September 19, 2024
प्रदेश

भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत, खड़े ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे …

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई| जबलपुर रोड पर चनौआ गांव के पास यह हादसा हुआ, जब एक खड़े ट्रक में मारुति वेन पीछे से जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी| वहीं कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जेसीबी, गैस कटर बुलवाकर वेन में फंसे घायलों को निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचवाया|

जानकारी के मुताबिक रहली थाना क्षेत्र के रामपुर पाटई गांव निवासी साहू परिवार के सदस्य मारुती वेन क्रमांक एमपी 04 सीबी- 5916 से गढ़ाकोटा गए थे। देर शाम कार से गढ़ाकोटा से सागर की तरफ निकले थे। तभी चनौआ के पास तेज रफ़्तार में कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा ख़ुशी| टक्कर के साथ ही जोर की आवाज आई| पास ही स्तिथ ढाबे पर खड़े लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश की| लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि आगे का हिस्सा कार के नीचे घुस गया। फिर कार गेट को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया।

हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई| लेकिन सभी को गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचा गया। जहां तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। 5 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें सागर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मंत्री भार्गव भी सागर पहुंचे और घायलों का हाल जाना|

Leave a Reply