दुनियाभर के इस्लामिक देशो द्वारा विरोध के बाद मोहम्मद साहब पर होने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता हुई कैंसिल सोशल मीडिया पर अभी भी जारी
नई दिल्ली: नीदरलैंड के राइट विंगर नेता गीर्ट विल्डर्स मोहम्मद पर अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता कराने की योजना बनाई थी. विल्डर्स की इस योजना को लेकर इस्लामिक दुनिया मे उबाल आगया था और लोग सड़कों पर उतरकर इस काम का विरोध जता रहे थे ।
मुस्लिम देशों ने नीदरलैंड् से अपने कूटनीतिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया था,जिसके चलते मुस्लिम विरोधी नेता ने इस प्रतियोगिता का आयोजन ना करने का ऐलान किया है।
दुनियाभर के मुसलमानों ने सड़कों पर उतरकर इस प्रतियोगिता का विरोधी जताया था, ब्रिटेन में भी दर्जनों जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे,तुर्की में भी लोगों ने इस प्रतियोगिता का विरोध जताया गया था,लेकिन सबसे ज़्यादा विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान में हुए थे । कार्टून प्रतियोगिता तो कैंसिल हो गई परंतु दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अभी ये ज़ोर शोर से चल रही है
— Tonny Vink (@Vink6741) September 4, 2018
— Geert Wilders (@geertwilderspvv) September 3, 2018
— Tim H. D. Engelaar (@TimEngelaarPVV) September 4, 2018