Sunday, December 22, 2024
Politics

मध्यप्रदेश : भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

जब से प्रदेश कांग्रेस की कमान कमलनाथ ने सम्भाली है तब से छिंदवाड़ा चर्चाओं मैं है।कभी कोई भाजपा नेता छिंदवाड़ा के विकास की तारीफ करता है तो कभी कोई कमलनाथ की ।लेकिन इस बार मामला इससे उलट है।भाजपा के नेता चन्द्रभान सिंह ने कमलनाथ की तारीफ की जगह एक निजी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की टोपी पकड़ ली,इतना ही नही उन्होंने आप कार्यकर्ताओ के साथ पोज देकर फोटो भी खिंचवाए जिसके कई राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे है।

जब सोशल मीडिया मैं छिंदवाड़ा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान की फोटो वायरल हुई,तब हंगामा मचना तय था।दरअसल, पिछले दिनों छिंदवाड़ा उस वक्त चर्चाओं में आया जब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता बाबूलाल गौर ने भोपाल में कमलनाथ की तारीफ की थी।मौका एक पुस्तक के विमोचन का था, जिसमे गौर ने कमलनाथ की खूब तारीफ की।इसके बाद भाजपा नेत्री अनुसुइया उइके ने भी छिंदवाड़ा में कमलनाथ की तारीफ मैं कोई क्सर नही छोड़ी।इन दोनो नेताओ की हरकतों के बाद भी पार्टी ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नही दी।और तो और कार्यकर्ता महाकुंभ मैं पीएम मोदी ने गौर से मेल-मुलाकात कर उन्हें और मजबूती दे दी।भाजपा के सूत्र बताते है की कमलनाथ के कई भाजपा नेताओ से अच्छे सम्बन्ध है और समय-समय पर वो उन्हें मजबूत करते रहते है।यानी मिली-जुली कुश्ती ऊपर से अलग मगर अंदर से एक।यह बात नेताओ के उद्योग-धंधो पर भी लागू होती है।

लेकिन अब वायरल फोटो मैं छिंदवाड़ा के भाजपा विधायक जब आप पार्टी के नेताओ के साथ खड़े नजर आये तो हंगामा हो मचा।उन्होंने आप की टोपी लेकर फोटो भी खिंचवाया,जिसमे पार्टी का नाम और बदलेंगे मध्यप्रदेश लिखा हुआ था।यह पहला मौका है जब किसी भाजपा विधायक ने आप की टोपी पकड़ी हो।आप पहले ही कहती है की भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है और दोनो ही दल चोर है। ऐसे मैं चन्द्रभान सिंह पर पार्टी क्या कार्यवाही करती है,यह देखना होगा।लेकिन उन्होंने आप की टोपी को हाथ मैं लेकर एक नयी बहस को जन्म दे दिया है।भाजपा के बड़े नेताओ के कमलनाथ प्रेम और अब भाजपा विधायक के आप नेताओ और आप की टोपी के साथ फोटो सामने आने पर छिंदवाड़ा फिर सुर्खियों मैं है।

Leave a Reply