वाट्सएप्प पर आया यह नया फीचर, जानिये कैसे कर सकेंगे इस्‍तेमाल

देश में व्हॉट्सएप के करीब 20 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए अक्सर कुछ नया लेकर आता रहता है और इस बार उसने स्वाइप टू रिप्लाय फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। मोबाइल मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में तीन नए फीचर्स पेश किए थे जिनमें से एक स्वाइप टू रिप्लाय भी है। खबर है कि कंपनी ने इसे अब बीटा वर्जन पर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। कंपनी स्वाइप टू रिप्लाय बेहद मजेदार फीचर है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से किसी को भी मैसेज स्वाइप करके रिप्लाय कर सकते हैं।

इस फीचर को सबसे पहले आईओएस के यूजर्स के लिए पेश किया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप को फेसबुक ने खरीद लिया था। फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस ऐप को अपने स्‍वामित्‍व में लेकर इसका सालाना सबस्‍क्रिप्‍शन निशुल्‍क कर दिया था।

Leave a Reply