Main Points of 50th Mann Ki Baat
Synopsis of 50th Mann ki baat
रेडियो जन-जन से जुड़ा होता है और रेडियो की बहुत बड़ी ताकत होती है : पीएम मोदी #MannKiBaat50
Many people want to know how did the idea of a program like ‘Mann Ki Baat’ come. Today, I want to share it : PM @narendramodi #MannKiBaat50
ये 1998 की बात है, मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता के रूप में हिमाचल में काम करता था | मई का महीना था और मैं शाम के समय travel करता हुआ किसी और स्थान पर जा रहा था। #MannKiBaat50
हिमाचल की पहाड़ियों में शाम को ठण्ड तो हो ही जाती है, तो रास्ते में एक ढाबे पर चाय के लिये रुका और जब मैं चाय के लिए order किया तो उसके पहले, वो बहुत छोटा सा ढाबा था, एक ही व्यक्ति खुद चाय बनाता था, बेचता था। #MannKiBaat50
ऊपर कपड़ा भी नहीं था ऐसे ही road के किनारे पर छोटा सा ठेला लगा के खड़ा था | तो उसने अपने पास एक शीशे का बर्तन था, उसमें से लड्डू निकाला, पहले बोला – साहब, चाय बाद में, लड्डू खाइए, मुँह मीठा कीजिये। #MannKiBaat50
मैं भी हैरान हो गया तो मैंने पूछा क्या बात है कोई घर में कोई शादी-वादी कोई प्रसंग-वसंग है क्या ! उसने कहा नहीं-नहीं भाईसाहब, आपको मालूम नहीं क्या ? अरे बहुत बड़ी खुशी की बात है वो ऐसा उछल रहा था, ऐसा उमंग से भरा हुआ था, तो मैंने कहा क्या हुआ! #MannKiBaat50
आज भारत ने bomb फोड़ दिया है। मैंने कहा भारत ने bomb फोड़ दिया है! मैं कुछ समझा नहीं ! तो उसने कहा – देखिये साहब, रेडियो सुनिये | तो रेडियो पर उसी की चर्चा चल रही थी : पीएम मोदी #MannKiBaat50
मुझे बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि इस जंगल के सुनसान इलाके में, बर्फीली पहाड़ियों के बीच, एक सामान्य इंसान जो चाय का ठेला लेकर के अपना काम कर रहा है और दिन-भर रेडियो सुनता रहता होगा और उस रेडियो की ख़बर का उसके मन पर इतना असर था, इतना प्रभाव था… : पीएम मोदी #MannKiBaat50
मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी | 130 करोड़ देशवासियों की छोटी-छोटी यह कहानियाँ हमेशा जीवित रहेंगी। इस देश को नयी प्रेरणा में उत्साह से नयी ऊंचाइयों पर लेती जाती रहेंगी : पीएम मोदी #MannKiBaat50