Thursday, December 26, 2024
LifestyleUncategorized

2017 के अध्ययन के मुताबिक भारतीय अपना 98 फीसदी समय वाट्सएप्प को देते है

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार में से एक है. एक अध्‍ययन के मुताबिक 2017 में एक भारतीय ने औसत 50 घंटे (3000 मिनट) फोन पर बिताए जबकि डेस्‍कटॉप पर 1200 मिनट लगाए.

एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि 2017 में भारतीयों ने डिजिटल दुनिया में बिताए गए पूरे समय में से करीब 90 फीसदी समय मोबाइल फोन को दिया है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि भारतीयों ने 98 प्रतिशत समय व्हाट्सऐप पर बिताया है. इससे जाहिर होता है कि तेजी से बढ़ते स्‍मार्टफोन बाजार में भारत की पहचान बढ़ी है.

ये टॉप 5 मोबाइल ऐप्स- व्हाट्सऐप, गूगल प्ले, यू-ट्यूब, जीमेल और गूगल सर्च हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स पर बिताए गए पूरे समय में से भारतीय करीब 98 प्रतिशत समय फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप पर बिताते हैं. बाकी बचा 2 प्रतिशत समय फेसबुक मैसेंजर पर गुजारा जाता है. यानी आंकड़ों से ये साफ है कि भारतीय ज्यादा फेसबुक को देते हैं. वहीं इसकी तुलना में अमेरिकी केवल 1 प्रतिशत समय WhatsApp को देते हैं.

Leave a Reply