Saturday, July 27, 2024
Breaking

कोटा शहर में पकड़ाया 500 करोड़ से अधिक का सट्टा

कोटा शहर पुलिस की आईपीएल क्रिकेट मैच सदटे पर आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
500 करोड़ से अधिक का सट्टा पकड़ हाडौती के मुख्य सटोरिये सहित 7 गिरफ्तार




सट्टा उपकरण- 40 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 02 एलईडी, 02 सैटअप बॉक्स, 02
मोबाईल कम्युनिकेशन डिवाइस, 02 पेनड्राईव्ह जा
02 पेन ड्राइव में पैरों का हिसाब जब्त
खाईवाली के हिसाब के 03 रजिस्टर जब्त
* 40,000/- , नकद बरामद



कोटा, 03 अप्रैल। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, कोटा शहर श्री हर्ष रतनू ने बताया
कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैच 2019 के दौरान कोटा शहर में क्रिकेट के मैच पर सट्टे की
खाईवाली की सूचनाएँ प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री दीपक भागंव द्वारा
श्री राजेश कुमार मील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के सुपरविजन में श्री मनोज
सिकरवार थानाधिकारी थाना गुमानपुरा, श्री हरेन्द्र सिंह सौदा थानाधिकारी थाना बोरखेडा, श्री
प्रताप सिंह प्रभारी साईबर सैल कोटा शहर व दोनों थानों के चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की टीम
बनाकर आसूचना एकत्र करने का कार्य प्रारम्भ किया गया। गठित टीम ने बडी मेहनत व लगन से
महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त कर सट्टे के कारोबार में लिप्त व्यवितयों की सम्पूर्ण जानकारी व उनके
ठिकानों की जानकारी प्राप्त की।





कोटा शहर में पकड़ाया 500 करोड़ से अधिक का सट्टा

सट्टे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को थाना बोरखेडा व
थाना कैथूनीपोल तथा कमाण्डो टीम जिला कोटा शहर के साथ गठित विशेष टीम द्वारा दो बडी कार्यवाही करते हुए क्रिकेट सट्टे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़े

Take a look at some hot and wet photos of slutry Karishma Tanna

कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण :





1. थाना बरखेड़ा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र उर्फ लक्की, प्रवीण मेवाडा उफ्फ जोनी,

हशिल होरा उर्फ हर्ष उर्फ बादल को आदर्शनगर बोरखेडा में किराये के मकान में आईपीएल
मैच पर मोबाइल फोन, लैपटॉप से सट्टे की खाईवाली करते हुए पकडा। कल 02 अप्रैल
के आईपीएल मैच का 2 लाख 15 हजार रूपये के हिसाब सहित पिछले 13 आईपीएल मैचों
का लैपटॉप व पेन ड्राइव में लगभग सवा करोड़ का हिसाब मय सट्टा उपकरण के मिला।
पहले के मैचों की हिसाब की डायरियां भी मिलीं।
थाना कैथूनीपोल क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए अनवर खान, आबिद खान, आरिफ मोहम्मद व
मनोहर चावला को टिपन चौकी के पास रिथत अनवर खान के स्वयं के मकान में
आईपीएल मैच पर मोबाइल फोन, लैपटॉप से सट्टे की खाईवाली करते हुए पकडा। कल
02 अप्रैल को आईपीएल मैच का 30 करोड़ 26 लाख रूपये के हिसाब सहित पिछले 14
आईपीएल मैचों का लैपटॉप व पेन ड्राईव में लगभग 537 करोड़ का हिसाब मय सट्टा उपकरण को मिला।
नाम पता मुल्जिमान थाना बरखेड़ा में गिरफ्तार।




1. प्रवीण मेवाडा उर्फ जोनी पुत्र श्री सत्यनारायण मेवाडा जाति कलाल उम्र 31 साल
निवासी चित्रगुप्त कॉलोनी दादाबाडी कोटा ।
2. राजेन्द्र सिंह उफं लक्की पुत्र श्री कुलवन्त सिंह जाति सिक्ख निवासी आकाशवाणी
कॉलोनी कोटा।
3. हर्शिल होरा उफं हर्ष उर्फ बादल पुत्र श्री त्रिलोचन होरा जाति सिक्ख निवासी गुरूद्वारा
कॉलोनी रामगंज मंडी कोटा।

थाना कैथूनीपोल में गिरफ्तार

1. अनवर खान पुत्र श्री सईद खान जाति मुसलमान निवासी श्रीपुरा टिप्पन चौकी के पास
कैथूनीपोल कोटा।

2. आबिद खान पुत्र श्री रज्जो खान जाति मुसलमान निवासी विज्ञाननगर विस्तार योजना

कोटा।

3. आरिफ मोहम्मद पुत्र श्री सरफुद्दीन जाति मुसलमान निवासी कंसुआ कोटा।

4, मनोहर चावला पुत्र श्री रमेश चंद्र सिंधी जाति सिंधी निवासी विज्ञान नगर कोटा।





कोटा शहर में पकड़ाया 500 करोड़ से अधिक का सट्टा

उपरोक्त दोनों प्रकरणों में गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहन पूछताछ जारी है। अभियुक्तों से
बरामद समस्त मोबाइल फोन की डिटेल से व पूछताछ से सामने आये सम्पकं वाले अन्य व्यक्तियों
से भी अनुसंधान किया जायेगा। अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त किये गये मोबाइल नम्बरों के नाम पते
अलग-अलग व्यक्तियों के नाम है जिनसे पूछताछ की जावेगी। ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले व
उपत कारोबार में लिप् अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है ।




ये भी पढ़े




कांग्रेस ने 2019 चुनाव के लिए launch किया अपना menifesto, जानिए राहुल के चुनवी जुमलो के बारे में विस्तार से

यूरोप और ओशिनिया देशों के राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों के साथ व्‍यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा

like us on Facebook

Leave a Reply